जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने प्रदेश की जनता को एक महत्वपूर्ण संदेश देते हुए लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों की पालना करने की अपील की है.
आमजन कोरोना से डरे नहीं बल्कि सतर्क रहें- एडीजी क्राइम एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने आमजन को संदेश देते हुए कहा है, कि प्रदेश की जनता कोरोना से डरे नहीं बल्कि कोरोना को लेकर सतर्क रहें. सरकार द्वारा जो भी गाइड लाइन जारी की गई है उसका पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. इसके साथ ही साफ-सफाई का विशेषकर ध्यान रखें और यदि घर से बाहर निकला अति आवश्यक है तो मास्क लगाए बिना बाहर ना निकले.
पढ़ेंःमुंबई के रास्ते डूंगरपुर में 19 दिनों बाद एक बार फिर कोरोना की दस्तक
बता दें, कि एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने इसके साथ ही संदेश देते हुए यह भी कहा, कि बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. यदि किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क कर उसकी जांच कराएं. इसके साथ ही सरकार द्वारा जो मेडिकल टीम और पुलिस टीम सर्वे और स्क्रीनिंग करने के लिए विभिन्न इलाकों में भेजी जा रही है उनका पूरा सहयोग करें. मेडिकल टीम आमजन की सुविधा के लिए ही घर के दरवाजे तक सरकार द्वारा भेजी जा रही है ऐसे में उनका सम्मान करें और पूरा सहयोग करें. आमजन वैश्विक महामारी कोरोना काल में जुटे हुए तमाम लोगों का पूरा सहयोग करें और कोरोना की इस जंग को जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें.