जयपुर.एक तरफ पूरे देश में लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगी हुई हैं. बावजूद इसके देश की राजधानी में हुए तबलीगी मरकज में हजारों लोगों ने हिस्सा लियाय. जिसमें 16 देश और भारत के 19 राज्यों के लोगों ने शिरकत की. इनमें राजस्थान के लोग भी शामिल थे. जिनकी अब युद्ध स्तर पर तलाश की जा रही है.
तबलीगी जमात से लौटे लोगों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता पढ़ें:देश के लिए खतरा बने 10 मरकज जमातियों को पुलिस ने राजस्थान में एंट्री करने से रोका
बता दें कि अब तक राज्य सरकार के पास जिलेवार आई जानकारी के अनुसार प्रदेश में 450 लोगों को चिन्हित किया गया है. इनमें 267 लोग दूसरे राज्यों के हैं. ये लोग बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. जबकि 5 लोग नेपाल के हैं, जिन्हें मालपुरा में आइसोलेशन में रखा गया है. शेष को अलग-अलग जिलों में स्क्रीनिंग के बाद आइसोलेट किया जा रहा है.
ये पढ़ेंःमरीजों को हौसला बढ़ाने के लिए 'कोरोना वॉरियर्स' गुनगुना रहे ये जोशीला गाना, वीडियो वायरल
वहीं जयपुर में भी ऐसे लोगों की मौजूदगी बताई जा रही है, जिन्होंने निजामुद्दीन मरकज में भाग लिया था. जो चिंता का विषय इसलिए भी है चूंकि इस मरकज में 24 संक्रमित मिले हैं. जयपुर के रामगंज क्षेत्र में पहले ही 3 दिन में 13 संक्रमित मिल चुके हैं और यदि मरकज से कोई संदिग्ध यहां पाया जाता है, तो हालात बिगड़ सकते हैं. यही वजह है कि प्रशासन की ओर से यहां सख्ती बरती जा रही है.