राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिवाली पर कोरोना ग्रहण: दिवाली पर नहीं जगमगाएगी गुलाबी नगरी, सामूहिक सजावट के लिए रियायती बिजली देने के बावजूद आवेदन कम - diwali decoration

दिवाली के दौरान होने वाली विशेष सजावट और रोशनी के लिए देश-विदेश में मशहूर गुलाबी नगरी में इस साल बाजारों में सामूहिक सजावट को लेकर व्यापार मंडल और अन्य संस्थाओं में उत्साह कम ही नजर आ रहा है. यह स्थिति तो तब है जब डिस्कॉम ने सामूहिक सजावट के लिए रियायती दरों पर बिजली दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है.

diwali decoration,  diwali decoration in jaipur
दिवाली पर कोरोना ग्रहण

By

Published : Nov 11, 2020, 7:46 PM IST

जयपुर.इस बार दिवाली पर कोरोना का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. दिवाली के दौरान होने वाली विशेष सजावट और रोशनी के लिए देश-विदेश में मशहूर गुलाबी नगरी में इस साल बाजारों में सामूहिक सजावट को लेकर व्यापार मंडल और अन्य संस्थाओं में उत्साह कम ही नजर आ रहा है. यह स्थिति तो तब है जब डिस्कॉम ने सामूहिक सजावट के लिए रियायती दरों पर बिजली दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है.

गुलाबी नगरी की सजावट रहेगी फीकी

पढ़ें:भीलवाड़ा: दीपावली पर रोशन हुए बाजार, गाय के गोबर से बने दीपक की मांग अधिक

दरअसल इस बार कोरोना महामारी के दौरान जो देशभर में लॉकडाउन चला था उसने अधिकतर लोगों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी. उसके बाद बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान तो खुले लेकिन लोगों की क्रय-विक्रय की क्षमता कम हो गई. अकेले जयपुर में ही पिछले साल दिवाली पर सामूहिक सजावट के लिए जो अस्थाई बिजली के कनेक्शन जारी किए गए थे, उसकी तुलना में इस बार आवेदन ही कम आए.

पिछले साल डिस्कॉम के पास 76 आवेदन अस्थाई कनेक्शन के आए थे. लेकिन इस बार सामूहिक सजावट के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन हेतु महज 50 आवेदन ही मिले हैं. इसमें भी करीब 43 आवेदन तो परकोटे के बाजारों के हैं. मतलब परकोटे के बाहर के बाजारों में व्यापार मंडलों ने सामूहिक सजावट किए जाने को लेकर इस बार उत्साह कम ही दिखाया.

डिस्कॉम रियायती दर पर देगा बिजली

व्यापार मंडलों ने इस साल भी रियायती दर पर सामूहिक सजावट के लिए बिजली दिए जाने की मांग सरकार से की थी. जिस पर सरकार के निर्देश पर डिस्कॉम ने इसे स्वीकार किया और इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं. जयपुर डिस्कॉम सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार इस प्रकार के अस्थाई बिजली के कनेक्शनों पर डिस्कॉम और अघरेलू श्रेणी की वर्तमान में प्रचलित सामान्य दरों से राशि ली जाएगी.

दरें इस प्रकार हैं

  • 100 यूनिट तक 7 रुपए 55 पैसे प्रति यूनिट
  • 100 से अधिक 200 यूनिट तक 8 रुपए 50 पैसे प्रति यूनिट
  • 200 यूनिट से अधिक 500 यूनिट तक 8 रुपए 85 पैसे प्रति यूनिट
  • 500 यूनिट से अधिक पर 8 रुपए 95 पैसे प्रति यूनिट


खुशियों और रोशनी का पर्व कही जाने वाली दिवाली पर जयपुर शहर रोशनी से जगमगाए इसके लिए डिस्कॉम ने अस्थाई कनेक्शन के जो भी आवेदन आए उस पर तुरंत कनेक्शन दिए जाने की व्यवस्था भी की है. जयपुर सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार हर सहायक अभियंता कार्यालय में इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. जो आवेदन आए उस पर तुरंत कार्यवाई करते हुए अस्थाई कनेक्शन जारी किए जाएं ताकी सामूहिक सजावट करने वाले व्यापार मंडलों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details