जयपुर.आराध्य देव गोविंददेव जी मंदिर में श्रृंगार झांकी के बाद महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में मां भगवती सरस्वती देवी का जगमोहन में पूजन किया गया. ठाकुर जी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि, बसंत पंचमी को मंदिर का पाटोत्सव मनाया गया, जिसके साथ ही सुबह की मंगला, धूप, श्रृंगार और राजभोग झांकी के समय में भी परिवर्तन किया गया है. हालांकि, संध्याकालीन झांकियां निर्धारित समय पर होगी. ऐसे में भक्त अब परिवर्तित समय में विभिन्न झांकियों के दर्शन कर सकेंगे. वहीं मंदिर में कोविड गाइडलाइन के तहत ही फिलहाल दर्शन होंगे.
ऐसे में अब मंगला झांकी परिवर्तित होकर अलसुबह 4 से 4.15 बजे तक होगी और उसके बाद 4.45 बजे से 5 बजे तक ठाकुरजी का अभिषेक व तिथि पूजन हुआ. साथ ही भक्तों को अभिषेक पंचामृत मंदिर के निकास द्वार से वितरित किया किया. वही धूप झांकी सुबह 8 से 9.15 बजे तक होगी और धूप झांकी खुलने से पहले अधिवास पूजा होगी.