जयपुर. सर्दियों के सीजन में यात्री भार भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते यात्री भार और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 14 स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार कर यात्रियों को राहत दी है. स्पेशल रेलसेवाओ की संचालन अवधि में 1 जनवरी से 31 जून तक विस्तार किया जा रहा है.
जयपुर : अधिक यात्री भार को देखते हुए 14 स्पेशल ट्रेनों की सौगात, यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे प्रशासन की ओर से ज्यादा यात्री भार को देखते हुए 14 स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में 31 जून 2020 तक विस्तार किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.
स्पेशल ट्रेन, rajasthan railway news, jaipur rail news, jaipur latest news, जयपुर ताजा खबर, राजस्थान स्पेशल ट्रेन खबर, जयपुर रेलवे खबर
इन रेल सेवाओं की संचालन अवधि में हुआ विस्तार :
- गाड़ी संख्या 09721/ 09722 जयपुर- उदयपुर- जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 09763/ 09764 सूरतगढ़ -हनुमानगढ़- सूरतगढ़ स्पेशल
- गाड़ी संख्या 04768/ 04767 श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 04770/ 04769 श्रीगंगानगर- हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 04773/ 04774 श्रीगंगानगर- सूरतगढ़- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 04776 / 04775 हनुमानगढ़- सादुलपुर- हनुमानगढ़ स्पेशल रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 04778/ 04777 हनुमानगढ़- सादुलपुर- हनुमानगढ़ स्पेशल रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 04779/ 04780 श्रीगंगानगर- सूरतगढ़- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 04781/ 04782 भटिण्डा- अनूपगढ़- भटिण्डा स्पेशल रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 04783/ 04784 भटिण्डा- सूरतगढ़- भटिंडा स्पेशल रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 04802/ 04801 मकराना- परबतसर- मकराना स्पेशल रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 04851/ 04852 मेड़ता -रतनगढ़- मेड़ता स्पेशल रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 04853/ 04854 रतनगढ़- चूरु -रतनगढ़ स्पेशल रेलसेवा
- गाड़ी संख्या 09601/ 09602 मावली- मारवाड़ जंक्शन- मावली स्पेशल रेलसेवा
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही कई रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बों की बढ़ोतरी करके भी यात्रियों को राहत दी जा रही है.