राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कालवाड़-जोबनेर हाईवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 7 घायल - राजस्थान रोडवेज

राजधानी के कालवाड़ इलाके में 65 यात्रियों से भरी बस पलट गई, जिससे 7 जनों को चोटें आई है. फिलहाल, घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं, जहां उनका इलाज जारी है.

Jaipur news, जयपुर की खबर
कालवाड़-जोबनेर हाईवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी

By

Published : Mar 5, 2020, 8:41 PM IST

जयपुर.राजधानी के कालवाड़-जोबनेर हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में बस पलटने से पुलियां से नीचे जा गिरी, जिसमें करीब 7 यात्रियों को चोटें आई हैं. इन सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि इस बस में 65 यात्री सवार थे.

कालवाड़-जोबनेर हाईवे पर यात्रियों से भरी बस पलटी

बता दें कि RJ 19PB 2752 नम्बर की बस जयपुर से वाया जोबनेर होती हुई डेगाना जा रही थी. यह बस बस्सी नागान के टोल प्लाजा से निकलकर खेजड़ा बास बस स्टैंड के पास सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में पुलिया से नीचे गिर गई. गनीमत यह रही कि बस पास में ही मौजूद हाईटेंशन लाइन 11000 वोल्ट को छूने से बच गई. वरना काफी बड़ा हादसा हो सकता था.

पढ़ें- दुष्कर्म से गर्भवती पीड़िताओं को क्यों देना पड़ रहा संतान को जन्म? : हाईकोर्ट

इस हादसे में घायल व्यक्ति मुन्ना भाई पुत्र मुस्ताक खान, सिमरन पुत्री असलम खान, मैना कंवर, ओम कंवर, हेमंत, राम सिंह समेत 7 जन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, इन बसों पर लगाम लगाने के लिए जोबनेर थानाधिकारी शिवशंकर ने निजी बसों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही हैं. उन्होंने कहा कि इन प्राइवेट बसों की तेज रफ्तार की वजह से आए दिन कई सड़क हादसे होते हैं.

कालवाड़ थाना इलाके में दूसरा बड़ा हादसा

वहीं, राजस्थान रोडवेज की बस जयपुर से सीकर की ओर जा रही थी तभी लालपुरा बस स्टैंड के पास बस के सामने अचानक से गाय आ जाने से ड्राइवर ने फुल स्पीड से ब्रेक लगा दी, जिसकी वजह से बस पलटते-पलटते बच गई. बता दें कि 90 डिग्री घूमकर बस का मुंह जयपुर की ओर हो गया. यह पूरी घटना पास के ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details