जयपुर.राजधानी के जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर के ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, विद्याधर नगर, जवाहर सर्किल, चित्रकूट, वैशाली नगर, महेश नगर, चाकसू, सोडाला थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू-
- ब्रह्मपुरी थाना इलाके में गुर्जर गाड़ी एयर फोर्स स्टेशन के पीछे मंदिर वाली गली में कर्फ्यू लगाया गया है.
- नाहरगढ़ थाना इलाके में जैलाल मुंशी के रास्ते में मकान नंबर 607 के पास वाली गली से 608 तक और चौधरियों का चौक से जाट के कुएं तक रास्ते के नुक्कड़ तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 6 में सहयोग अपार्टमेंट टावर प्रथम का संपूर्ण क्षेत्र, सेक्टर तीन स्थित प्लॉट नंबर 3/ 266/ 13 व प्लॉट नंबर 3 /266/ 36 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में प्लॉट नंबर 3/ 266/ 24 प्लॉट नंबर 3/ 266/ 25 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
- जवाहर सर्किल थाना इलाके में फाउंटेन स्क्वायर गोल्डसुख में उत्तर दिशा में डी ब्लॉक जयपुर से पश्चिम दिशा में सी ब्लॉक जयपुर तक कर्फ्यू लगाया गया है.
- चित्रकूट थाना इलाके में सेक्टर 6 के प्लाट नंबर डी- 6/328, डी 6/316 एवं उनके सामने से प्लाट नंबर डी 6/ 356 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
- वैशाली नगर थाना इलाके में गिरनार कॉलोनी के प्लॉट नंबर 22, 23, 31, 32 तक, गोम डिफेंस कॉलोनी के प्लाट नंबर 293, 295 तक, गोम डिफेंस कॉलोनी के प्लाट नंबर 47, 48, 49 बी एवं हनुमान नगर के प्लाट नंबर सी- 83 तक कर्फ्यू लगाया गया है.
- महेश नगर थाना इलाके में श्री कल्याण नगर के प्लॉट नंबर 39ए से प्लॉट नंबर 42ए तक व प्लॉट नंबर 27 से प्लाट नंबर 29 बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- चाकसू थाना इलाके में तहसील कार्यालय के पीछे श्री कमल एडवोकेट के मकान से श्री हेमराज के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- सोडाला थाना इलाके में गायत्री नगर के प्लाट नंबर 1 से पटेल सेल्स कॉरपोरेशन कारखाना तक और प्लाट नंबर 781 से प्लॉट नंबर 20 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.