राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेशभर में निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा, बोले- जब तक स्कूल नहीं.. तब तक फीस नहीं - Parents protest against private school

राजधानी जयपुर सहित 9 जिलों में सोमवार को अखिल भारतीय अभिभावक संघ ने मौन रहकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से अभिभावकों पर ध्यान देने की अपील की.

राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan hindi news, jaipur news in hindi
फीस के विरोध में अभिभावकों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 6, 2020, 4:21 PM IST

जयपुर.राजधानी सहित प्रदेश के 9 से अधिक जिलों में निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों द्वारा 'नो स्कूल, नो फीस, नो ऑनलाइन क्लास' मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत एक हजार से अधिक अभिभावक सोमवार को सड़कों पर उतरे. इस दौरान अभिभावकों ने स्कूलों के बाहर, प्रमुख चौराहों और मार्गों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए हाथों में स्लोगन लेकर मौन विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से अभिभावकों पर ध्यान देने की अपील की.

अखिल भारतीय अभिभावक संघ के संयोजक अभिषेक जैन बिट्टू और अरविंद अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था. जिसमें राजधानी जयपुर सहित 9 जिलों के अभिभावक शामिल हुए ओर मौन विरोध प्रदर्शन किया.

फीस के विरोध में अभिभावकों का प्रदर्शन

यह भी पढे़ं :बूंदी: सेल्समैन का सड़क किनारे खून से सना मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने स्लोगन लिखी हुई पट्टियां पकड़ी हुई थी. जिनमें लिखा था नो स्कूल, नो फीस, नो ऑनलाइन क्लास', जब तक है कोरोना महामारी, तब तक मजबूरी समझे हमारी, जब तक स्कूल नहीं, तब तक फीस नहीं, कोरोना महामारी की है मार, अभिभावकों का अब तो ध्यान रखें स्कूल और सरकार.

संघ के सह संयोजक संजय गोयल ने बताया कि पिछले 2 महीने से अधिक समय से लगातार अभिभावक अपनी मजबूरी सरकार और निजी स्कूल प्रशासन को बता रहे हैं. इसके बावजूद ना सरकार सुनने को तैयार है और ना प्रशासन कोई कदम उठा रहा है. इसके विपरीत स्कूल प्रशासन लगातार अभिभावकों को धमकियां देकर डरा रहे है कि स्कूल फीस जमा नहीं करवाई गई तो बच्चों को ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करने नहीं दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम अनेकों बार ज्ञापन दिया जा चुका है. लेकिन हर बार आश्वासन देकर भगा दिया जाता है. अखिल भारतीय अभिभावक संघ राज्य सरकार से अपील और मांग करती है, कि वह अभिभावकों के सम्मान की रक्षा के लिए आगे आएं. इस समय हर एक अभिभावक अपने व्यापार और रोजगार से चिंतित हैं. परिवार के पालन-पोषण का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में स्कूलों की फीस जमा करवाना संभव नहीं है.

यह भी पढे़ं :जोधपुर: Online classes और फीस को लेकर दबाव बनाने के विरोध में अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन

'कहां-कहां हुआ विरोध प्रदर्शन'

राजधानी जयपुर में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के खातीपुरा, वैशाली नगर, आम्रपाली सर्किल चित्रकूट, मानसरोवर के थड़ी मार्किट, रिद्धि-सिद्धि चौराहा त्रिवेणी नगर, सेंट जेवियर्स स्कूल सी-स्किम, एमपीएस स्कूल, एमजीडी स्कूल अजमेरी गेट, जीआर ग्लोबल (बालाजी केम्पस) बैनाड़ रोड़, जगतपुरा रेलवे फाटक, कमल एंड कंपनी टोंक रोड़, मामा का होटल जवाहर नगर सहित जोधपुर, बीकानेर, राजसमंद, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा सहित अनेक जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details