जयपुर.कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली के मामले में पिछले दिनों आए सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से अभिभावक परेशान हैं. कोर्ट ने निजी स्कूलों को पूरी फीस 6 किस्त में लेने का अंतरिम आदेश दिया है. अब अभिभावक कोर्ट में मजबूती के साथ लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
ऐसे में संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से शुक्रवार को अभिभावकों के लिए एक हेल्प डेस्क शुरू की गई है. जयपुर के शहीद स्मारक पर आज इस हेल्प डेस्क का आगाज हुआ. इसके साथ ही यह फैसला भी लिया गया कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पैरवी के लिए वकीलों की फीस और अन्य खर्च संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से वहन किया जाएगा. इसके साथ ही अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान का भी आगाज किया गया है.
संयुक्त अभिभावक संघ के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि राजस्थान के अभिभावकों को सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की महंगी फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं है. संयुक्त अभिभावक संघ हर अभिभावक की लड़ाई को आगे ले जाने में हरसंभव प्रयास करेगा.