राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल ट्रेन का 7 से 14 अप्रैल तक होगा संचालक - राजस्थान उत्तर पश्चिम रेलवे

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. जो की 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जयपुर से 15:00 बजे रवाना होकर अगले दिन वापस 19:15 बजे जयपुर पहुंचेगी.

jaipur news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan,  जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा, राजस्थान में कोरोना वायरस,  पार्सल रेल सेवा का संचालन
जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा

By

Published : Apr 7, 2020, 2:54 PM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक किया जाएगा. पार्सल स्पेशल रेल सेवा गुड्स पार्सल और आवश्यक सामग्री का परिवहन करेगी.

पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन वाया अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ़, मेड़ता रोड, पाली, मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन से होकर किया जा रहा है. पार्सल स्पेशल रेल सेवा दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और खाद्य सामग्री की देश में आपूर्ति करेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जयपुर से 15:00 बजे रवाना होकर अगले दिन वापस 19:15 बजे जयपुर पहुंचेगी.

पार्सल स्पेशल ट्रेन का 7 से 14 अप्रैल तक होगा संचालक

पढ़ेंःकोरोना से जंग: आपदा प्रबंधन विभाग आया आगे, स्वास्थ्य विभाग को 99 करोड़ की मदद

इस रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर निर्धारित समय अनुसार की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में वाणिज्य विभाग के माध्यम से ट्रेडर्स संबंधित स्थान के पार्सल बुक करवाये जा सकते है. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में एक वीवीएच और एक एसएलआर होगा. इस पार्सल स्पेशल रेल सेवा का सभी लाभ उठा सकते हैं.

अभय शर्मा के अनुसार पार्सल स्पेशल रेलसेवा ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भी पार्सल स्पेशल रेल सेवा उपयोगी साबित होगी. भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है.

पढ़ेंः9 अप्रैल को शब-ए-बरात का त्योहार, घर में रहकर कोरोना से बचाव की दुआ करने की अपील

बता दें कि रेलवे प्रशासन की ओर से माल गाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है. साथ ही रेलवे द्वारा आवश्यक सामग्री खाद्य, कोयला, केमिकल, नमक, चीनी और अन्य खाद्य सामग्री का नियमित रूप से परिवहन किया जा रहा है. वहीं माल परिवहन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details