राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Aaj Ka Panchang : पंचांग 30 जून 2021, जानें आज का शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल... - Online Panchang

आज का पंचांग 30 जून 2021 (Aaj ka Panchang 30 June) : बुधवार, शुभ मास-आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त (Subh Muhurat) और अशुभ समय (Rahu Kaal)...

Aaj Ka Panchang, आज का पंजांग
आज का पंजांग

By

Published : Jun 30, 2021, 6:47 AM IST

शुभ तिथि षष्ठी नन्दा संज्ञक तिथि दोपहर 1 बजकर 19 मिनट तक तत्पश्चात सप्तमी तिथि रहेगी. षष्ठी तिथि को यथा आवश्यक विवाहादि मांगलिक कार्य, गृहारंभ, संस्कार सम्बंधित कार्य शुभ माने जाते हैं. वहीं पितृ कर्म वर्जित माना जाता है. षष्ठी तिथि में जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान, व्यापार कुशल, आज्ञाकारी, धर्मपरायण होते है.

पूर्वाभाद्रपद 'उग्र -अधोमुख मुख' संज्ञक नक्षत्र रात्रि 2 बजकर 3 मिनट तक रहेगा. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में अग्निविषादिक, साहसिक विशेष रूप से सिद्ध होते है. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र मे जन्म लेने वाला जातक धनी, साहसी, प्रसिद्ध, सुन्दर, धनवान, बुद्धिमान होता है.

चन्द्रमा- सम्पूर्ण दिन कुम्भ राशि में संचार करेगा.

व्रतोत्सव- पंचक

राहुकाल - दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक

दिशाशूल

बुधवार को उत्तर दिशा में दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से गुड़, धनिया खाकर निकले.

आज के शुभ चौघड़िये

सूर्योदय से प्रातः 9.05 तक लाभ अमृत का, प्रातः 10.48 मिनट से दोपहर 12.30 मिनट तक शुभ और दोपहर 3.55 मिनट से सूर्यास्त तक चर, लाभ का चौघड़िया.

(सौजन्य - राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री)

ABOUT THE AUTHOR

...view details