जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए पालनपुर-सांकराईल गुड्स टर्मिनल(हावड़ा)- पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है.
पालनपुर-हावड़ा-पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन शुरू बता दें, कि यह पार्सल स्पेशल रेल सेवा वाया अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पटना होकर संचालित की जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 00945 पालनपुर- सांकराईल गुड्स टर्मिनल (हावड़ा) पार्सल रेल सेवा 28 अप्रैल को पालनपुर से 23:00 बजे रवाना होकर 30 अप्रैल को 8:35 बजे सांकराईल गुड्स टर्मिनल (हावड़ा) पहुंचेगी.
पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बिगड़े बोल...कहा- इस समय राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो आपकी और हमारी तस्वीर दीवार पर टंगी होती
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00946 सांकराईल गुड्स टर्मिनल (हावड़ा)- पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा 2 मई को सांकराईल गुड्स टर्मिनल (हावड़ा) से 00:50 बजे रवाना होकर 3 मई को 10:45 बजे पालनपुर पहुंचेगी. रेल सेवा में पार्सल के लोडिंग अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में ट्रेडर्स संबंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा और जयपुर स्टेशनों पर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का ठहराव दिया जा रहा है। इन स्टेशनों पर मुख्य पार्सल सुपरवाइजर और सहायक वाणिज्य प्रबंधक से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
पालनपुर- सालचापरा- पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन...
रेलवे प्रशासन की ओर से आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए पालनपुर- सालचापरा -पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक गाड़ी संख्या 00909 पालनपुर- सालचापरा स्पेशल रेल सेवा 26 अप्रैल को पालनपुर से 23:30 बजे रवाना होकर 28 अप्रैल को 23:55 बजे सालचापरा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00910 सालचापरा -पालनपुर पार्सल स्पेशल रेल सेवा 29 अप्रैल को 15:00 बजे रवाना होकर 1 मई को 16:50 बजे पालनपुर पहुंचेगी.