जयपुर.कोरोना काल के 2 साल बाद फिर से शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स (Shahi Train Palace on Wheels) शुरू हो गई है. पैलेस ऑन व्हील्स शाही ट्रेन गुरुवार को 8 देशों के 35 पर्यटकों को लेकर दिल्ली से जयपुर पहुंची. गुरुवार सुबह जयपुर में गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पर्यटकों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया. पर्यटकों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया, साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
कच्छी घोड़ी नृत्य, शहनाई वादन और कालबेलिया नृत्य के साथ पर्यटकों का मनोरंजन किया गया. शाही ट्रेन "पैलेस ऑन व्हील्स" दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शाही रेलगाड़ियों में शामिल है. पैलेस ऑन व्हील्स शाही रेलगाड़ी को राजस्थान का सांस्कृतिक दूत कहा जाता है, जो पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया में एक मिसाल है. पिछले 40 वर्षों से चल रही इस ट्रेन को 2 वर्षों के बाद फिर से शुरू किया गया है.
इन देशों के पर्यटक कर रहे यात्रा: शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' को कॉमर्शियल टूर के लिए नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बुधवार रात हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन 8 देशों के 35 पर्यटकों को दिल्ली से लेकर जयपुर पहुंची. पैलेस ऑन व्हील्स में भारत, अमेरिका और ब्रिटेन के 7-7 पर्यटक, कनाडा के 4 पर्यटक, मॉरीशस के 3 पर्यटक, फ्रांस के 3 पर्यटक, न्यूजीलैंड के 2 पर्यटक और आयरलैंड के एक पर्यटक शामिल हैं.
1982 के बाद लगातार चल रही ये ट्रेन: राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के मुताबिक पैलेस ऑन व्हील्स 1982 से लगातार चल रही थी, 2020 में कोविड के कारण इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. पूरे विश्व में 10 लग्जरी ट्रेनों में 9 अभी तक कोविड के बाद से नहीं चल पाई है. पैलेस ऑन व्हील्स का दोबारा संचालन हमारे लिए गर्व की बात है. इससे आने वाले दिनों में पर्यटन क्षेत्र और मजबूती के साथ उभरेगा. उन्होंने कहा कि शाही रेल में राजस्थान की हेरिटेज और सांस्कृतिक परम्परा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. इस ट्रेन में आधुनिक साज-सज्जा और सभी पर्यटक सुख-सुविधाओं का समावेश किया गया है. यह शाही रेलगाड़ी पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान की पुरानी हवेलियां, गढ़, किले और रेगिस्तान के साथ लोक कलाएं, हस्तशिल्प की दुनिया भर में खास पहचान करवाती है.
पढ़ें- तीन साल बाद शाही सफर पर निकली पैलेस ऑन व्हील्स, सीएम गहलोत ने दिखाई हरी झंडी