राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रवासी राजस्थानियों ने की मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव की पहल पर विदेश और देश के अन्य शहरों से अपने निजी कार्य से जयपुर आए प्रवासी राजस्थानियों ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य के साथ मुलाकात की. इस दौरान मुख्यसचिव ने जयपुर में कल्चरल सेंटर खोलने और देश के बाहर राजस्थानी महोत्सव आयोजित करने तथा वर्ल्ड म्यूजिक एक्सपो को राजस्थान में आयोजित करने की संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया.

Overseas Rajasthani, Chief Secretary Niranjan Arya
प्रवासी राजस्थानियों ने की मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात

By

Published : Jan 29, 2021, 11:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव की पहल पर विदेश और देश के अन्य शहरों से अपने निजी कार्य से जयपुर आए प्रवासी राजस्थानियों ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य के साथ मुलाकात की. इस दौरान मुख्यसचिव ने जयपुर में कल्चरल सेंटर खोलने और देश के बाहर राजस्थानी महोत्सव आयोजित करने तथा वर्ल्ड म्यूजिक एक्सपो को राजस्थान में आयोजित करने की संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया.

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने प्रवासियों से अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्थानी संस्कृति, भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया. प्रवासियों ने मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव एवं आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन को कई सुझाव भी दिए. इस दौरान मुंबई में जयपुर प्रवासी संघ के संरक्षक कृष्ण कुमार राठी, बेल्जियम में जवाहरात व्यवसायी एवं इंडियन रेस्टोरेंट संचालक नागेंद्र सिंह एवं फ्रांस से धोद बैंड ग्रुप के संस्थापक एवं कलाकार रईस भारती मौजूद रहे.

मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थान की बहुमूल्य कला का परचम विदेशों में लहराया जा रहा है. परंतु उसी कला को देश और राज्य में भी उसी प्रगाढ़ता के साथ प्रचार प्रसार करने की जरूरत है. इसे मद्देनजर में रखते हुए प्रवासी राजस्थानी राज्य में भी कार्य करें. उन्होंने जयपुर में कल्चरल सेंटर खोलने, देश के बाहर राजस्थानी महोत्सव आयोजित करने एवं प्रतिवर्ष होने वाले वर्ल्ड म्यूजिक एक्सपो को राजस्थान में आयोजित करने की संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया.

पढ़ें-मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, कहा- राज्यों के लिए जीएसटी क्षतिपूर्ति भुगतान और अतिरिक्त उधार लेने की अवधि बढ़ाएं

प्रवासी राजस्थानियों ने राजस्थान फाउंडेशन द्वारा विश्व भर में राजस्थानी समुदाय को जोड़े रखने की दिशा मे किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्य सचिव का आभार व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव, राजस्थान फाउंडेशन के कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details