जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश सरकार का प्रयास है कि आने वाले दिनों में प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट रोज किए जा सकें, इसके लिए अमेरिका से दो मशीनें भी मंगाई हैं. ये मशीन 4000 टेस्ट एक साथ करेगी. रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना से जंग में प्रदेश सरकार के पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री के अनुसार प्रदेश में पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में है. उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध उद्योगपति अजीम प्रेमजी ने आगे बढ़कर सहयोग करने की पेशकश भी की है. जिसमें वह पीपीई किट व अन्य उपकरण देना चाहते हैं.