राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में मीडिया, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

विनोबा ज्ञान मंदिर में आयोजित व्याख्यान में मीडिया, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के विषय पर मंथन हुआ. जिसमें प्रोफेसर मोहन श्रोत्रिय, अनिल चमड़िया और डॉ. राजीव गुप्ता मुख्य वक्ता रहे.

व्याख्यान का आयोजन,Lecture organized

By

Published : Sep 18, 2019, 7:39 AM IST

जयपुर.राजधानी में दलित मुक्ति मोर्चा और जनवादी लेखक संघ राजस्थान की ओर से विनोबा ज्ञान मंदिर में व्याख्यान का आयोजन किया गया. यह आयोजन पेरियार और राजेंद्र साईवाल की स्मृति में किया गया.

मीडिया, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

व्याख्यान में मीडिया, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय जैसे विषयों पर मंथन किया गया. इस मौके पर प्रोफेसर मोहन श्रोत्रिय, अनिल चमड़िया और डॉ. राजीव गुप्ता मुख्य वक्ता रहे. डॉ. राजीव गुप्ता ने सामाजिक परिवर्तन में पेरियार के आंदोलन और भूमिका के साथ राजेंद्र साईवाल के जीवन पर प्रकाश डाला.

पढ़ें. खबर का असर: जयपुर नगर निगम में अब इस्तेमाल नहीं होगी प्लास्टिक बोतल

इस दौरान अनिल चमड़िया ने कहा कि आर्थिक सत्ता जनसंचार माध्यमों का इस्तेमाल अपने हितों के लिए कर रही है. उन्होंने कहा, कि संविधान समतामूलक समाज के निर्माण की बात करता है लेकिन आज संविधान को संवैधानिक संस्थाओं के जरिए नष्ट किया जा रहा है. प्रोफेसर मोहन श्रोत्रिय ने कहा कि राजेंद्र साईवाल ने दूसरों का साहित्य जनता के सामने लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया. आज समाज के छोटे-छोटे तबकों में प्रतिरोध की आवाज विकसित हो रही है. इस मौके पर दलित मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष प्यारेलाल, जनवादी, लेखक संघ के उपाध्यक्ष राघवेंद्र रावत, गोविंद माथुर, राजाराम भादू, सवाई सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details