जयपुर. नगर निगम ने मंगलवार को शहर में मौजूद अवैध डेयरियों पर कार्रवाई करते हुए 27 पशुधन को जब्त किया है. निगम ने कार्रवाई करते हुए शहर के परकोटा क्षेत्र और मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पास 8 अवैध डेयरियों पर कार्रवाई की. जब्त किए गए गोवंश को हिंगोनिया गौशाला ले जाया गया है.
जयपुर नगर निगम की 8 अवैध डेयरियों पर कार्रवाई, 27 पशुधन जब्त
जयपुर नगर निगम ने शहर के परकोटा क्षेत्र में अवैध डेयरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 27 पशुधन जब्त किए हैं. जिन्हें हिंगोनिया गौशाला ले जाया गया. शहर में आवारा पशुओं को रोकने के हाईकोर्ट के निर्देशों की पालना करते हुए 8 डेयरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
चीफ सेक्रेट्री डीबी गुप्ता ने जयपुर विरासत संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बनाई सरकार की हाई पावर कमेटी की अप्रैल में बैठक ली थी. इसमें जयपुर से अवैध अतिक्रमण और अवैध डेयरियों को हटाने के साथ ही आवारा पशुओं को रोकने को लेकर दिए हाईकोर्ट के आदेश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे. इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुए नगर निगम की ओर से 8 अवैध डेयरियों पर कार्रवाई की गई.
निगम की टीम ने नाहरगढ़ रोड, नींदड़ राव जी का रास्ता, जयंती बाजार, तेलीपाड़ा, आनंदपुरी और गणेश नगर में कार्रवाई करते हुए 27 गोवंश को जब्त किया. जिन्हें हिंगोनिया गौशाला ले जाया गया. पशुधन निरीक्षक राकेश गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में डेयरी रखना वर्जित है. इसे ध्यान में रखते हुए 8 डेयरियों पर कार्रवाई की गई. अब डेयरी संचालकों द्वारा अपने पशुओं को शहर से बाहर ले जाने का शपथ पत्र देने पर ही उनके पशुओं को छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में पशुओं को रखने की परमिशन किसी भी हालात में नहीं दी जाएगी. जानकारी के अनुसार जयपुर में तकरीबन 127 अवैध डेयरियां चल रही है. जिन्हें बंद कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश हैं. ऐसे में फिलहाल निगम इन निर्देशों की पालना में कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.