जयपुर.राजधानी के गलता गेट थाना इलाके में ईदगाह के पास एक लोक परिवहन बस ने राह चलते व्यक्ति को कुचल दिया. बस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. सूचना पर गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने बस को जब्त किया है. पुलिस ने शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतक खानाबदोश बताया जा रहा है, जिसके हाथ पर मेहराम नाम गुदा हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें:Bike सवार को रौंदते हुए निकल गया Dumper, देखें LIVE VIDEO
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि गलता गेट इलाके में दुर्घटना हुई है. जहां लोक परिवहन बस की टक्कर से पैदल चल रहे व्यक्ति के टक्कर लगने से मौत हो गई. मृतक खानाबदोश बताया जा रहा है. मृतक के पास पहचान पत्र या अन्य कोई भी कागजात प्राप्त नहीं हुए. पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है. मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बस चालक सुभाष सिंह को डिटेन कर लिया है.
ट्रोले ने राहगीर को कुचला, चालक गिरफ्तार
राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में शनिवार को ट्रोले की चपेट में आने से एक राहगीर की मौत हो गई. सूचना मिलते ही श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. पुलिस ने ट्रोला जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:वायरल वीडियो में देखें हैवानियत की हद, श्वान के बाद अब गोवंश की पत्थर से वार कर हत्या
पुलिस के मुताबिक श्याम नगर थाना इलाके में कमला नेहरू पुलिया के पास अजमेर की तरफ से टोला आ रहा था. इस दौरान एक राहगीर को चपेट में ले लिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक ऑटो चालक बताया जा रहा है, जिसकी पहचान बांदीकुई निवासी सुमेर गुर्जर के रूप में हुई है. मृतक जवाहर नगर कच्ची बस्ती में किराए का कमरा लेकर रह रहा था. पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया है और चालक राजू गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक अपना ऑटो साइड में खड़ा करके टॉयलेट करने जा रहा था. इस दौरान ट्रोले ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
एसीपी रामगंज सुनील शर्मा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
जयपुर के रामगंज एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा की गाड़ी का भांकरोटा इलाके में अजमेर रोड पर एक्सीडेंट हो गया. गनीमत रही कि दुर्घटना में एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा को मामूली चोट आई है. हालांकि, गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. एसीपी सुनील प्रसाद शर्मा अजमेर से जयपुर आ रहे थे. इस दौरान पीछे से ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी.