राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : दाे बाइकाें में आमने सामने की भिडंत...एक की मौत - जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल

जयपुर में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया. जिसके कारण एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

jaipur latest hindi news, जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल
जयपुर में दो बाइको की टक्कर में एक की मौत

By

Published : Dec 24, 2020, 10:08 PM IST

जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे के दांता रामगढ़ रोड़ पर मातेश्वरी पेट्रोल पंप के पास आमने सामने दो बाईक टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. शाम करीब छह बजे दांता-रामगढ़ रोड़ पर स्थित मातेश्वरी पेट्रोल पंप के पास आमने सामने बाइक टकरा गई.

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर खून ही खून बिखर गया. बाद में दोनों को घायलावस्था में सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने विजय कुमावत 24 साल निवासी बोराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा घायल सीताराम मीणा 21 साल निवासी रेनवाल को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रैफर किया किया गया है.

पढ़ें-होमगार्ड को राजस्थान रोडवेज की बसों में मिलेगी 25 फीसदी तक की छूट...कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू

वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार विजय सीकर से अपने गांव बोराज जा रहा था, जबकि सीताराम कस्बे से अपने घर जा रहा था. घटना की खबर के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतका सुबह पोस्टमार्टम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details