जयपुर. जिले के रेनवाल कस्बे के दांता रामगढ़ रोड़ पर मातेश्वरी पेट्रोल पंप के पास आमने सामने दो बाईक टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. शाम करीब छह बजे दांता-रामगढ़ रोड़ पर स्थित मातेश्वरी पेट्रोल पंप के पास आमने सामने बाइक टकरा गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर खून ही खून बिखर गया. बाद में दोनों को घायलावस्था में सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने विजय कुमावत 24 साल निवासी बोराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा घायल सीताराम मीणा 21 साल निवासी रेनवाल को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रैफर किया किया गया है.