राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बनेगा कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशों के अनुसार अब देश के सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी भवन में कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा.

गोविंद सिंह डोटासरा, Rajasthan Politics
गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Apr 17, 2021, 8:48 PM IST

जयपुर.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशों के अनुसार अब देश के सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी भवन में कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा.

राजस्थान प्रदेश कार्यालय

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान जारी कर बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए बनने वाला कंट्रोल रूम 24 घंटे मरीजों की सहायता के लिए कार्यरत होगा और प्रदेशवासियों को चिकित्सा, दवा सहित अन्य सभी परेशानियों को दूर करने की सहायता प्रदान करने का प्रयास करेगा. प्रदेश कांग्रेस स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0141 236 1355 होंगे, जिस पर कोई भी पीड़ित या उनके परिजन संपर्क कर सहायता ले सकेंगे.

यह भी पढ़ेंःट्वीट पर गरमाई सियासतः सीएम गहलोत के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नसीहत देना बंद करें, प्रदेश कोरोना विस्फोट को संभालें

डोटासरा ने कहा कि कंट्रोल रूम से संपर्क करने वाले मरीजों या उनके परिजनों को उन्हीं के शहर गांव-ढाणी में आवश्यकता अनुसार सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी और कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता सुनिश्चित कर उस व्यक्ति की समस्या का समाधान होने की सूचना कंट्रोल रूम को देंगे. डोटासरा ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता 24 घंटे आमजन की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश के कोरोनावायरस मित्र मरीजों को उनके द्वारा मदद मांगने पर उनकी घटना की दूर करने और सहायता देने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details