जयपुर. राजधानी में बहन को न्याय दिलाने के लिए सोमवार सुबह एक बुजुर्ग मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम व्यक्ति को टावर से नीचे उतारने के प्रयास कर रहे हैं. वहीं, बुजुर्ग ने टावर के उपर से ही पुलिस के लिए एक मांग पत्र फेंक दिया है. उसने मांगें नहीं मानने तक टावर से न उतरने की चेतावनी दी है.
प्रताप नगर थाना क्षेत्र के हल्दी घाटी मार्ग पर बने एक मोबाइल टावर पर एक बुजुर्ग चढ़ गया है. उसका नाम कालूराम चौधरी है जो काफी दिनों से अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए अफसरों के दफ्तर के चक्कर काट रहा है. मौके पर मौजूद कालूराम की बहन ने बताया कि उसका पति जो कि राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है, उसने उसे घर से निकाल दिया है. यहां तक कि वह उसको राशन-पानी के खर्चे तक के पैसे नहीं देता. इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर से लेकर महिला आयोग, संबंधित थाना पुलिस अधीक्षक टोंक से कई बार शिकायत की है, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है.