राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डाक दिवस के उपलक्ष्य में एनएसयूआई ने पीएम मोदी को लिखे खत...ये बातें लिखीं... - विश्व डाक दिवस

विश्व डाक दिवस के मौके पर NSUI ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखे हैं. विश्व डाक दिवस के उपलक्ष में झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखे. जिसमें उन्होंने किसान बिलों, बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति को लेकर विरोध जताया.

राजस्थान न्यूज, JAIPUR NEWS
डाक दिवस के उपलक्ष्य में एनएसयूआई ने पीएम मोदी को लिखे खत

By

Published : Oct 10, 2020, 10:07 PM IST

जयपुर. एनएसयूआई ने विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखे हैं. जिसमें उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी, किसान बिलों व नई शिक्षा नीति को लेकर विरोध जताया है.

विश्व डाक दिवस के उपलक्ष में झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री के नाम डाक लिखे. जिसमें उन्होंने डाक लिखकर किसान बिलों, बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति को लेकर विरोध जताया.

एनएसयूआई के छात्र नेता वसीम अकरम ने बताया कि पहले के जमाने में इंटरनेट और मोबाइल सेवा नहीं हुआ करती थी. ऐसे में संचार का माध्यम डाक ही हुआ करता था. ऐसे में अब विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में डाक लिखने की परंपरा को चालू कर रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिख रहे हैं.

पढ़ें-जयपुरः 'पैलेस ऑन व्हील्स' ट्रेन को कोंडे नेस्ट ट्रैवलर लीडर्स चॉइस अवॉर्ड 2020 में मिला दूसरा स्थान

उन्होंने बताया कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में ये अभियान चलाए जा रहा है. जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री को खत लिखते हुए देश में बढ़ती बेरोजगारी, युवाओं की समस्याएं, किसान विरोधी बिल और नई शिक्षा नीतियों की खामियों के बारे में अवगत कराते हुए विरोध जताया जा रहा है. साथ ही इन समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण की मांग भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details