जयपुर. एनएसयूआई द्वारा 'एक रुपया राम के नाम' अभियान की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कल ही अपने हाथ खींच लिए थे. ऐसे में आज बुधवार को एनएसयूआई ने इस पूरे मसले पर सफाई दी है. एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी का कहना है कि उनके इस अभियान का मकसद राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करना नहीं बल्कि, चंदा इकट्ठा कर रहे आरएसएस, एबीवीपी और भाजपा की असलियत लोगों के सामने लाना है.
एबीवीपी के बयानों पर अभिषेक चौधरी ने कहा कि हम किसी तरह का कोई चंदा इकट्ठा करने का अभियान नहीं चला रहे हैं. हम लोगों ने एक रुपया देकर किस तरह व्यक्ति उस राम मंदिर के निर्माण में अपनी भागीदारी निभा सकता है, यह संदेश देने का काम किया है. रही बात एक संगठन द्वारा रसीद काटने की तो जब से वह संगठन बना है, तब से लेकर आज दिन तक उनका यही काम रहा है. भगवान राम के नाम पर उन्होंने सिवाय चंदा बटोरने के कोई काम नहीं किया है. बाकायदा निर्मोही अखाड़े के संतों ने भाजपा, आरएसएस और विहिप पर यह आरोप लगाया है कि 14 हजार करोड़ रुपए भगवान राम के नाम पर खा गए. उन पैसों का उन्होंने खुद का स्ट्रक्चर खड़ा करने में लगाया. उन पैसों को राजनीति में लगाया, यह आरोप बाकायदा निर्मोही अखाड़े के संतों ने लगाया है. हम यह आंदोलन भाजपा और आरएसएस के खिलाफ चला रहे हैं.