राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के विरोध में एनएसयूआई छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन - removal of SPG security

कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने गांधी परिवार की एपीजी सुरक्षा हटा दी थी. इसे लेकर कई जगहों पर विरोध भी हुए. सोमवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के एनएसयूआई छात्र संगठन ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया.

जयपुर, SPG security of Gandhi family

By

Published : Nov 18, 2019, 7:21 PM IST

जयपुर.केंद्र सरकार द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. जहां देशभर में इसको लेकर विरोध देखने को मिला था. तो वहीं, अब राजस्थान विश्वविद्यालय में भी विद्यार्थी केंद्र सरकार के इस आदेश के विरोध में आ गए हैं.

गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाए जाने को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों में आक्रोश

सोमवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के एनएसयूआई छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. यूनिवर्सिटी के गेट पर हुए इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जेएलएन मार्ग की मुख्य सड़क पर भी आने का प्रयास किया. लेकिन, मौके पर मौजूद भारी पुलिस जाब्ते ने उनको गेट पर ही रोक दिया. इस दौरान करीब 10 मिनट तक छात्रों ने गेट पर चढ़कर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अशोक पूनिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने द्वेषतापूर्ण तरीके से एसपीजी सुरक्षा हटाई है. आज से पहले कभी भी एसपीजी हटाने का निर्णय नहीं लिया गया.

वहीं, एनएसयूआई प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि सितंबर में ही राहुल गांधी की जान को खतरे की आईबी की रिपोर्ट सामने आई थी. लेकिन यह जानते हुए भी एसपीजी हटाने का फैसला लिया गयी जो गलत है. गौरतलब है कि गत दिनों में केंद्र सरकार की ओर से गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के बाद केंद्र सरकार की ओर से अब गांधी परिवार को पूरे भारत में सीआरपीएफ की 'जेड प्लस' सुरक्षा दी जाएगी.

पढ़ें:बीकानेर सड़क हादसे को लेकर CM गहलोत ने जताई संवेदना

28 साल बाद गांधी परिवार अब बिना एसजीपी सुरक्षा के रहेगा, उन्हें सितंबर 1991 में 1988 के एसजीपी कानून के संशोधन के बाद वीवीआईपी सुरक्षा सूची में शामिल किया गया था. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इकलौते शख्स हैं जिनके पास एसपीजी सुरक्षा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details