जयपुर.महाराजा कॉलेज जमीन अवाप्ति के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सिंडिकेट सदस्य और किशनपोल विधायक अमीन कागजी के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल समाप्त किया. कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार रात कांग्रेस एमएलए अमीन कागजी ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की सुध ली. कागजी की ओर से सिंडिकेट मीटिंग में आईपीडी टावर के लिए जमीन नहीं देने का फैसला लेने का आश्वासन दिया. साथ ही कागजी ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया.
एसएमएस (Jaipur SMS Hospital) अस्पताल के आईपीडी टावर के लिए जीएसएस और सड़क (Maharaja College Land acquisition case) के लिए महाराजा कॉलेज परिसर की 10 वर्गमीटर भूमि अधिग्रहण की जानी है. जिसमें 2000 वर्ग मीटर भूमि सब स्टेशन और शेष भूमि से 50 फीट चौड़ी सड़क को 160 फिट चौड़ा किया जाएगा. इसके विरोध में बीते 16 दिन से एनएसयूआई छात्र संगठन आंदोलन कर रहे थे. छात्र नेता बीते 4 दिन से भूख हड़ताल पर थे. सोमवार को तीन छात्र नेताओं की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें एसएमएस अस्पताल भी ले जाया गया.