राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब NEW INNOVA गाड़ी पर सवार होंगे कलेक्टर...सीएम गहलोत ने दी हरी झंडी - cm gehlot news

प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को अब नई इनोवा गाड़ी मिलेगी. मोटर गैराज विभाग की तरफ से दिए गए प्रस्ताव को वित्त विभाग की मंजूरी के बाद अब मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी है. जल्द ही मोटर गैराज विभाग 33 इनोवा और 10 सियाज गाड़ी खरीदेगा.

जिला कलेक्टरों को मिलेगी इनोवा कार, collectors of the rajasthan, Innova car, jaipur news,

By

Published : Sep 24, 2019, 6:31 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को अब दूरदराज गांव में पहुंचने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि राज्य सरकार अब इन सभी जिला कलेक्टर्स को इनोवा गाड़ी उपलब्ध करा रही है. मोटर गैराज विभाग जल्द ही 43 नई गाड़ियां खरीदने जा रहा है, इनमें 33 इनोवा और 10 सियाज गाड़ियां हैं.

43 गाड़ियों को खरीदने की मंजूरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दे दी है. वित्त विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. अब जल्द ही मोटर गैराज विभाग यह गाड़ी खरीदेगा. दरअसल लगातार इस बात की मांग उठाई जा रही थी कि जिला कलेक्टर्स गांव के दौरे के दौरान छोटी गाड़ियों में दिक्कतों का सामना करते हैं. कई जगहों पर छोटी गाड़ी होने के चलते वह फंस जाती हैं. ऐसे में मोटर गैराज विभाग ने प्रदेश के सभी 33 जिलों के जिला कलेक्टरों के लिए बड़ी गाड़ी यानि इनोवा गाड़ी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया है.

प्रदेश के सभी कलेक्टर्स मिलेगी अब इनोवा गाड़ी

पढ़ें: प्रदेश के इन जिलों में धड़ल्ले से हो रही भैंस चोरी...अब तक 310 की चोरी, रिपोर्ट

इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद वित्त विभाग से भी मंजूरी मिल गई है. अब जल्द ही इन सभी जिला कलेक्टर को बड़ी इनोवा कार मिलेगी. इससे पहले प्रदेश के आधे से ज्यादा जिला कलेक्टर के पास में छोटी डिजायर गाड़ी थी. हालांकि कुछ जिला कलेक्टर के पास बड़ी सफारी गाड़ी भी थी लेकिन अब सभी जिला कलेक्टरों को इनोवा गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details