जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का निर्वाचन आगामी 27 दिसंबर को होगा और हाथों हाथ सुबह करीब 11 बजे चुनाव परिणाम भी जारी कर घोषणा भी कर दी जाएगी. बता दें कि निर्वाचन के 1 दिन पहले यानी 26 दिसंबर को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में नामांकन दाखिल किया जाएगा. नामांकन के लिए दोपहर 3 से 5 बजे का समय तय किया गया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान से तय होने वाले 50 राष्ट्रीय परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में नित्यानंद राय और बैजयंत जय पांडा को जयपुर भेजा जा रहा है और इन दोनों ही नेताओं की निगरानी में यह निर्वाचन होगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य के निर्वाचन में जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधि वोट डालने के अधिकारी रहेंगे. हालांकि अभी प्रदेश में संगठनात्मक दृष्टि से सभी 44 जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन 50% से अधिक जिला अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है और वहीं वोट डालने के अधिकारी होंगे. वहीं, मंगलवार तक 100 प्रदेश प्रतिनिधियों के नाम की भी घोषणा हो जाएगी.