जयपुर. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा (Election Commissioner PS Mehra gave information) ने कहा कि बारां, करौली, कोटा और श्रीगंगानगर जिलों में 106 जिला परिषद सदस्य, 568 पंचायत समिति सदस्य, 4 जिला प्रमुख और 4 उप जिला प्रमुख के साथ 30 प्रधान और 30 उप प्रधानों के लिए आम चुनाव करवाया जाएगा. चारों जिलों की 973 ग्राम पंचायतों में सुगम मतदान के लिए कुल 4161 मतदान बूथ स्थापित किए जाएंगे.
मेहरा ने कहा कि तीनों जिलों में आगामी 12, 15 और 18 दिसंबर को तीन चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि और समय 2 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक रहेगी. नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 3 दिसंबर सुबह 11 बजे से होगी, जबकि 4 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
पढ़ें :Panchayat Raj Election 2021: भाजपा ने पंचायत समितियों के प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त