राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग के नोडल ऑफिसर ने उम्मेद अस्पताल का किया दौरा, कहा- अंदर सब कुछ ठीक है - Umaid Hospital Visit

जोधपुर में दिसंबर 2019 में 146 बच्चों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. प्रवीण असवाल ने गुरुवार को उम्मेद अस्पताल का दौरा किया. जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं किसी तरह का बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हूं, लेकिन सब ठीक है.

उम्मेद अस्पताल,  Umaid Hospital
उम्मेद अस्पताल

By

Published : Jan 9, 2020, 5:06 PM IST

जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में दिसंबर 2019 में 146 बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई में हुई मौत के खुलासे के बाद सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के स्टेट नोडल ऑफिसर (आईडीसी) डॉ. प्रवीण असवाल ने गुरुवार को उम्मेद अस्पताल का दौरा किया.

नोडल अधिकारी ने उम्मेद अस्पताल का दौरा किया

डॉ. असवाल ने अस्पताल के एनआईसीयू और पीआईसीयू की विजिट की उनके साथ विभागाध्यक्ष अनुराग सिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ भी मौजूद रहे अपने दौरे के बाद जब डॉ. असवाल से दौरे के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि मैं किसी तरह का बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हूं.

पढ़ें- चूरू: घूंघट प्रथा पर प्रहार की तैयारी, प्रशासनिक बैठकों में घूंघट प्रथा भी एजेंडे का हिस्सा रहेगी

लेकिन अंदर सब कुछ ठीक है असवाल के साथ जोधपुर आरसीएचओ डॉ. कौशल देव भी थे. लेकिन इस मामले को लेकर कोई भी डॉक्टर बोलने को तैयार नहीं हुआ. यहां तक कि प्राचार्य और विभागध्यक्ष ने भी बयान देने से दूरी बनाई. गौरतलब है कि डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की गहन चिकित्सा इकाइयों में पूरे साल में 754 मौतें हुई, जिसमें सर्वाधिक 146 दिसंबर माह में हुई.

इस हिसाब से प्रतिमाह NICU/PICU में 62 मौते होती है. लेकिन दिसंबर में 146 मौते हुई, जिससे मौतों का औसत बिगड़ गया. लेकिन विभाग के डॉक्टरों ने NICU/PICU में भर्ती हुए मरीजो की ही संख्या पर औसत निकालने के बजाय सभी जनरल वार्डो में भर्ती 42 हजार बच्चों की संख्या जोड़ कर मौतों का प्रतिशत 3 बताया. जबकि, शिशु रोग विभाग के जनरल वार्डों में एक भी मौत नहीं हुई. केवल NICU/PICU में भर्ती हुए 5635 शिशुओं की संख्या पर मौत औसत 13 फीसदी आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details