जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने कर्मचारी वर्ग को बड़ी राहत देते हुए अप्रैल के महीने में वेतन कटौती नहीं करने का निर्णय लिया है. सरकार अप्रैल महीने का पूरा वेतन कर्मचारियों को देगी. मार्च के महीने में कर्मचारियों के वेतन का कुछ हिस्सा स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों में खुशी की लहर है. हालांकि कोरोना वायरस के कारण सरकार के राजस्व संग्रहण में भारी कमी आई है. इसी के चलते सरकार ने मार्च के महीने के वेतन का कुछ हिस्सा स्थगित कर दिया था.
बता दें कि बुधवार देर रात मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सीएमआर में हुई बैठक में प्रदेश कर्मचारियों को अप्रैल का पूरा वेतन पर निर्णय हुआ. आईएएस से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के वेतन में भी कटौती नहीं होगी. इसके साथ ही यह भी साफ हो गया कि वेतन का जो हिस्सा स्थगित किया गया है. वह भी कर्मचारियों को मिलेगा. जो कर्मचारी रिटायर होने वाला है, उसे स्थगित किए गए वेतन का हिस्सा तुरंत मिल जाएगा.
ये पढ़ें:स्पेशल: पर्यटन उद्योग पर Corona की मार, अब देसी पावणों पर फोकस करेगी सरकार
सरकार के इस फैसले से प्रदेश कर्मचारियों खुशी की लहर है, कर्मचारी नेता संतोष विजय ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचेतक महेश जोशी का आभार जताया, कर्मचारी नेताओं का कहना है कि 7 लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों की भावनाओं को समझा , कर्मचारी संघ लगातार सरकार से मांग कर रहा था कि इस कोविड-19 मे कर्मचारी पूरी तरह से सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहा है. यहां तक कि अपने वेतन के कुछ हिस्से को कोरोना महामारी के लिए भी दिया है.
ब्यूरोक्रेसी कंधे से कंधा मिलाकर कर रही काम