जयपुर. भाई-बहन के अटूट प्रेम और सम्मान का त्योहार रक्षाबंधन पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं और बालिकाएं खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें, इसके लिए जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड ने एक विशेष अभियान चलाया है. इस विशेष अभियान के तहत पार्क, बस व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को दबोच कर (Jaipur Nirbhaya Squad) उन्हें उनकी गलती का एहसास करवाया जा रहा है. साथ ही जिस महिला या बालिका के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है उसी के द्वारा मनचलों को रक्षा सूत्र बंधवा कर महिलाओं व बालिकाओं का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलवाया जा रहा है.
बस का संचालन कर रहे ड्राइवर व परिचालकों को भी बांधी जा रही राखी : निर्भया की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार को खास बनाते हुए निर्भया ना केवल मनचलों को पकड़ कर उनसे संकल्प लेकर (Miscreants Realize the Mistake) उन्हें रक्षा सूत बंधवा रही है, बल्कि रोडवेज बस, प्राइवेट बस और विभिन्न ट्रांसपोर्ट का संचालन करने वाले ड्राइवर व कंडक्टर को निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी राखी बांध रही हैं. इसके साथ ही फील्ड में तैनात तमाम पुलिस कर्मियों को भी निर्भया स्क्वाड रक्षा सूत्र बांध रही हैं. वहीं, देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात सेना के अधिकारियों और जवानों को भी निर्भया स्क्वायड व सुरक्षा सखियों की ओर से रक्षा सूत्र भेजे गए हैं.
मनचलों ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, जिसे छेड़ रहे थे उसकी सुरक्षा का लिया संकल्प : ईटीवी भारत की टीम जब निर्भया स्क्वाड के विशेष अभियान का जायजा लेने विद्याधर नगर स्थित एक पार्क में पहुंची तो वहां ट्रैक पर घूम रही एक महिला को एक मनचले ने छेड़ने का प्रयास किया. तभी वहां पर गश्त कर रही निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी सुनीता चौधरी और सुशीला चौधरी ने पलक झपकते ही उस मनचले को दबोच लिया. नीली वर्दी में निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों को देख मनचले के चेहरे का रंग फीका पड़ गया और उसने अपनी गलती कबूल करते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी. इसके बाद उस मनचले से यह संकल्प लिया कि वह आइंदा अब किसी भी महिला व बालिका को नहीं छेड़ेगा और सभी को अपनी बहन की दृष्टि से देखेगा.