राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Nirbhaya Squad बसों के चालकों-परिचालकों को राखी बांध मना रही त्योहार, मनचलों को करा रही गलती का एहसास

रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan 2022) पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड ने एक विशेष अभियान चलाया है. मनचलों को दबोच गलती का एहसास करा रक्षा सूत्र बंधवाया जा रहा है. वहीं, बसों के चालकों व परिचालकों को राखी बांध निर्भया स्क्वाड टीम त्योहार मना रही है.

Nirbhaya Squad Team Tying Rakhi
राखी बांधती निर्भया स्क्वाड की टीम

By

Published : Aug 11, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 2:49 PM IST

जयपुर. भाई-बहन के अटूट प्रेम और सम्मान का त्योहार रक्षाबंधन पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं और बालिकाएं खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें, इसके लिए जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड ने एक विशेष अभियान चलाया है. इस विशेष अभियान के तहत पार्क, बस व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों को दबोच कर (Jaipur Nirbhaya Squad) उन्हें उनकी गलती का एहसास करवाया जा रहा है. साथ ही जिस महिला या बालिका के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है उसी के द्वारा मनचलों को रक्षा सूत्र बंधवा कर महिलाओं व बालिकाओं का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलवाया जा रहा है.

बस का संचालन कर रहे ड्राइवर व परिचालकों को भी बांधी जा रही राखी : निर्भया की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार को खास बनाते हुए निर्भया ना केवल मनचलों को पकड़ कर उनसे संकल्प लेकर (Miscreants Realize the Mistake) उन्हें रक्षा सूत बंधवा रही है, बल्कि रोडवेज बस, प्राइवेट बस और विभिन्न ट्रांसपोर्ट का संचालन करने वाले ड्राइवर व कंडक्टर को निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी राखी बांध रही हैं. इसके साथ ही फील्ड में तैनात तमाम पुलिस कर्मियों को भी निर्भया स्क्वाड रक्षा सूत्र बांध रही हैं. वहीं, देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात सेना के अधिकारियों और जवानों को भी निर्भया स्क्वायड व सुरक्षा सखियों की ओर से रक्षा सूत्र भेजे गए हैं.

निर्भया स्क्वाड का विशेष अभियान...

मनचलों ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, जिसे छेड़ रहे थे उसकी सुरक्षा का लिया संकल्प : ईटीवी भारत की टीम जब निर्भया स्क्वाड के विशेष अभियान का जायजा लेने विद्याधर नगर स्थित एक पार्क में पहुंची तो वहां ट्रैक पर घूम रही एक महिला को एक मनचले ने छेड़ने का प्रयास किया. तभी वहां पर गश्त कर रही निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी सुनीता चौधरी और सुशीला चौधरी ने पलक झपकते ही उस मनचले को दबोच लिया. नीली वर्दी में निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों को देख मनचले के चेहरे का रंग फीका पड़ गया और उसने अपनी गलती कबूल करते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी. इसके बाद उस मनचले से यह संकल्प लिया कि वह आइंदा अब किसी भी महिला व बालिका को नहीं छेड़ेगा और सभी को अपनी बहन की दृष्टि से देखेगा.

पढ़ें :Raksha Bandhan Muhurat...रक्षा बंधन के लिए कौनसा समय है शुभ...यहां जानें एक क्लिक में

इसके बाद उस महिला ने मनचले के हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा और मनचले ने भी महिला के सर पर हाथ रख कर उसे आशीर्वाद दिया व फिर से हाथ जोड़कर अपने किए की माफी मांगी. निर्भया स्क्वाड महिला पुलिसकर्मी सुनीता चौधरी ने बताया कि मनचलों को उनकी गलती का एहसास करवा कर और उनसे महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा का संकल्प लेकर (Jaipur Police Alert) काफी अच्छा महसूस हो रहा है. इसी प्रकार से महिला पुलिसकर्मी सुशीला चौधरी ने बताया कि यदि महिला व बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाला हर व्यक्ति सुधर जाए और उनकी सुरक्षा का संकल्प लें तो देश में घटित होने वाली महिला छेड़छाड़ व अन्य अपराधों में काफी कमी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को इस रक्षाबंधन पर यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने आसपास मौजूद महिलाओं व बालिकाओं को एक सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाएगा.

रक्षाबंधन पर बहनों को उनके गंतव्य पर ले जा रहे चालक व परिचालकों को बांधी राखी : निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मियों ने मनचलों को सबक सिखाने के साथ ही रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों को उनके भाइयों के घर के गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे रोडवेज व प्राइवेट बस के चालक और परिचालकों को रक्षा सूत्र बांधा. चालक व परिचालक को रक्षा सूत्र बांधकर उनसे यह संकल्प लिया गया कि वह बस में मौजूद हर महिला और बालिका की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे. साथ ही रक्षाबंधन के दिन घर पर अपने बहनों के साथ ना होकर ड्यूटी निभा रहे चालक व परिचालकों को उनकी बहनों के स्थान पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर जिम्मेदारी का अहसास करवाया गया.

Last Updated : Aug 11, 2022, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details