जयपुर.सरकार की ओर से घोषित रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम नियमित कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को 9 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया है.
पढ़ें:एमआरपी से ज्यादा कीमत पर बेच रहा था पल्स ऑक्सीमीटर, वसूला गया जुर्माना
हेरिटेज नगर निगम के आदर्श नगर जोन उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में टीम ने गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर दो प्रतिष्ठान को सीज किया. इसी तरह सिविल लाइंस जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाली 3 प्रतिष्ठानों को सीज करने की कार्रवाई की. इसी तरह हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने सुभाष चौक सर्किल के पास लक्ष्मी मिष्ठान भंडार और अग्रवाल स्वीट को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सीज किया.
जबकि किशनपोल जोन उपायुक्त सोहनलाल के नेतृत्व में टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कृष्णा बेकरी पर ₹5100 का चालान किया. इसी तरह की कार्रवाई ग्रेटर नगर निगम के मालवीय नगर जोन में की गई. जहां उपायुक्त सुरेश चौधरी के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर एमबी टावर महेश नगर 80 फिट रोड पर किताबों के गोदाम को सीज किया गया. उधर, ग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन उपायुक्त आभा बेनीवाल के नेतृत्व में टीम ने 3 अवैध निर्माण को सीज किया. यहां विक्रमादित्य मार्ग पर एक और मध्यम मार्ग पर दो अवैध निर्माण को भी सीज किया गया.