जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) अब मेडिकल टूरिज्म (Medical tourism) का हब बनता जा रहा है. इसी के तहत अस्पताल के कार्डियक सर्जरी विभाग ने एक 19 साल के नाइजीरियन मरीज के हार्ट के वॉल्व का सफल ऑपरेशन किया है. चिकित्सकों का कहना है कि इस मरीज का हृदय सिर्फ 30 फीसदी ही काम कर रहा था.
कार्डियक सर्जरी (cardiac surgery) विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनिल शर्मा और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. डॉ. शर्मा ने बताया कि नाइजीरिया के गोम्बी शहर के रहने वाले अब्दुल्ला का दिल सिर्फ 30 फीसदी ही काम कर रहा था. मरीज का दिल फुलकर फुटबॉलनुमा हो चुका था. इसके अलावा मरीज पिछले 6 महीने से सांस फूलने की बीमारी से भी पीड़ित था. जब मरीज को अस्पताल में लाया गया तो वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. जब मरीज की जांच की गई तो उसमें सिवियर माइट्रल रिगर्जिटेशन पाया गया जो एक दिल से जुड़ी बीमारी होती है.
पढ़ें.डेंगू का प्रकोप : क्या है डेंगू बुखार, कैसे फैलता है, बचाव के क्या हैं उपाय ?