राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शपथ ग्रहण से पहले कलराज मिश्र ने किए मोती डूंगरी मंदिर में दर्शन - कलराज मिश्र न्यूज

नव-नियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्र ने आम आदमी की तरह दिनचर्या दिखाई. चौराहे पर लाल बत्ती होने पर उनकी गाड़ी रूकी रही. मिश्र की गतिविधि देखकर राजभवन के अधिकारी, पुलिस बल और आम आदमी आश्चर्यचकित रहे.

कलराज मिश्र ने किए मोती डूंगरी में दर्शन

By

Published : Sep 9, 2019, 12:07 PM IST

जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार सुबह अपने दिन की शुरूआत मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में दर्शन कर की. मिश्र ने अपनी पत्नी सत्यवती मिश्रा के साथ प्रथम पूज्य की पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

शपथ ग्रहण से पहले कलराज मिश्र ने किए मोती डूंगरी में दर्शन

मिश्र के लिए राजभवन अतिथि गृह में अशोक स्तम्भ लगी गाड़ी लगाई गई. उन्होंने यह कहते हुए मना किया कि उन्हें लोगों की सुविधा का ध्यान रखना है. इसलिए साधारण गाड़ी लगाओ. मिश्र ने पुलिस जाब्ता लगाने को भी मना कर दिया. मिश्र आम आदमी की तरह राजभवन से निकले. कहीं ट्रैफिक भी नहीं रोका गया.

यह भी पढ़ें- संघर्ष को मिला सम्मान, मुंह से लिखकर कर रहा IIT की तैयारी...

चौराहे पर लाल बत्ती होने पर उनकी गाड़ी रूकी रही. मिश्र की गतिविधि देखकर राजभवन के अधिकारी, पुलिस बल और आम आदमी आश्चर्यचकित रहे. राम बाग सर्किल पर लाल बत्ती पर साधारण गाड़ी में बैठे कलराज मिश्र को देखकर मोटर साइकिल पर पीछे बैठा एक बच्चा जोर से बोला, पापा देखो यह नए राज्यपाल इस गाड़ी में बैठे हैं. बच्चा और पिता ही नहीं चैराहे पर हरी बत्ती होने का इंतजार कर रहा प्रत्येक व्यक्ति मनोनीत राज्यपाल मिश्र को साधारण गाड़ी में बैठे और उनकी गाड़ी को लाल बत्ती पर खड़ी देखकर आश्चर्यचकित रह गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details