राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नेशनल मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिपः 1 दिन में खेले गए 208 मुकाबले, शनिवार को होगा प्रतियोगिता का समापन - jaipur news

जयपुर में 23 फरवरी से एसएमएस इनडोर स्टेडियम में शुरू हुए नेशनल मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के शुक्रवार को एक ही दिन में 208 मुकाबले खेले गए. इनमें विभिन्न वर्गों के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और 8 इवेंट के फाइनल मुकाबले हुए हैं. वहीं शनिवार को फाइनल मुकाबलों के साथ समापन कार्यक्रम होगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news
मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के शनिवार को फाइनल मुकाबले

By

Published : Feb 28, 2020, 8:02 PM IST

जयपुर.गुलाबी नगरी में पहली बार मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई है, जिसमें भारत के सभी राज्यों से 1600 महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता से ही भारत की नेशनल टीम का भी सलेक्शन होना है.

मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के शनिवार को फाइनल मुकाबले

शुक्रवार को SMS इनडोर स्टेडियम में चैंपियनशिप के 208 मैच खेले गए. इनमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और 8 इवेंट्स के फाइनल हुए. वहीं शनिवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. साथ ही समापन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचेतक महेश जोशी पारितोषिक वितरित करेंगे. वहीं खेल सचिव भास्कर ए सावंत और एलएसजी सचिव भवानी सिंह देथा भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ेंःअजमेर: अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष आबिद कागजी ने दरगाह में पेश की चादर


बता दें कि प्रतियोगिता में 35 से 75 आयु वर्ग के सिंगल्स डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबले हो रहे हैं. जिसमें राजस्थान के कई खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details