राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगों के लिए नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, देशभर से 8 टीमें ले रही भाग - जयपुर नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता खबर

राजधानी जयपुर के आमेर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगों के लिए नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से 8 टीमें भाग ले रही हैं.

विश्व दिव्यांग दिवस खबर, World Disability Day news
दिव्यांगों के लिए नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Nov 30, 2019, 10:06 PM IST

जयपुर. जिले के आमेर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगों के लिए नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. क्रिकेट प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से 8 टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें 13 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 29 नवंबर को किया गया था. जिसका समापन 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर किया जाएगा. पूर्व आईएएस अधिकारी केके मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर, झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक सहित आठ राज्यों की टीमें भाग ले रही है. इसमें 13 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

दिव्यांगों के लिए नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

साथ ही प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर विक्रम गौतम ने कहा कि इस तरह के आयोजन उन लोगों को आगे बढ़ने का अवसर देंगे जो लोग जो शारीरिक रूप से कमजोर है लेकिन मानसिक रूप से मजबूत हैं. क्रिकेट प्रतियोगिता में दिव्यांगों का जज्बा देखने लायक है. यह कार्यक्रम मानवता पर मिसाल कायम करेगा. जो लोग अपने आप को समाज से अलग महसूस करते हैं उन लोगों को यहां पर अपना जज्बा दिखाने का मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगकता अभिशाप नहीं है. समाज के लोग ही इसे अलग समझते हैं, जो कि गलत है. दिव्यांग इस प्रतियोगिता में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें: मोदी है तो मुमकिन है इस 'मुमकिन' शब्द से मैं चिंतित हूं: मुख्यमंत्री गहलोत

वहीं भारतीय दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. दिव्यांग खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और धोनी से कम नहीं हैं. दिव्यांग खिलाड़ियों ने शारीरिक कमजोरी होने के बावजूद भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों का हुनर प्रदर्शित करना है. ताकि दिव्यांग खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे.

आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिव्यांग कंट्रोल बोर्ड की ओर से दिव्यांगों के लिए एशिया का वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सेलेक्ट करके आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा. देशभर के अन्य राज्यों में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इन सभी में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया जाएगा. ताकि विश्व कप के लिए मजबूत टीम बन सके. इससे पहले विश्व कप 2015 में आगरा में आयोजित किया गया था. जिसमें भारतीय टीम विजेता रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details