जयपुर. राज्य सरकार की ओर से इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 (Invest Rajasthan Summit 2022) का आयोजन आगामी 7-8 अक्टूबर को जेईसीसी, सीतापुरा में किया जाएगा. इस समिट में देश-विदेश के लगभग 3000 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे. इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 की थीम ‘कमिटेड-डिलिवर्ड' है. इस समिट के दौरान राजस्थान रत्न अवार्ड के लिए चयनित प्रतिभाओं के नामों की घोषणा कर दी गई (Names for Rajasthan Ratna Award announced) है.
इस वर्ष के राजस्थान रत्न अवार्ड जस्टिस दलबीर भंडारी, जस्टिस आरएम लोढ़ा, उद्योगपति अनिल अग्रवाल, उद्योगपति एलएन मित्तल, शीन काफ निजाम और केसी मालू को दिये जायेंगे. इस समिट से पहले राज्य सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर रोड शो आयोजित किए गये थे. राज्य सरकार द्वारा 10.44 लाख करोड़ रुपए के 4,192 एमओयू/एलओआई हस्ताक्षरित किए गए. 4,192 एमओयू/एलओआई में से कुल 1680 एमओयू/ एलओआई क्रियान्वित अथवा क्रियान्वयन के चरण में हैं जो की लगभग 40 प्रतिशत हैं. एमओयू/एलओआई में से कुछ प्रमुख एमओयू/एलओआई का शिलान्यास एवं उद्घाटन इन्वेस्ट राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र में 7 अक्टूबर को किया जायेगा.
पढ़ें:राज्य में 1.42 लाख करोड़ के 32 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी, 32 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार