जयपुर. राजस्थान में सियासी भूचाल आ गया है. उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट की बगावत के बाद पार्टी से उनकी छुट्टी कर दी गई है. ऐसे में आनन-फानन में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से भी सचिन पायलट के नेम प्लेट के ऊपर नवनियुक्त पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की नेम प्लेट चस्पा कर दी गई है.
वहीं, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है. गिने-चुने कार्यकर्ताओं को ही कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है. हालांकि, सचिन पायलट की पीसीसी चीफ से छुट्टी होने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में हलचल तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस पदाधिकारी भी मुख्यालय पहुंच चुके हैं, जहां कार्यकर्ता सचिन पायलट की तस्वीरें, कागजात और अन्य सामान की पोटली बांधकर एक कमरे में रख दिया है.
पढ़ें-वेट एंड वॉच की स्थिति में BJP, कटारिया बोले- पहले देख तो लें...किसके पास कितने विधायक