राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अतिक्रमण के खिलाफ जयपुर नगर निगम की कार्रवाई, मानसरोवर जोन में  कर्मचारियों से मारपीट - jaipur news

जयपुर नगर निगम की विजिलेंस टीम ने बुधवार को मानसरोवर और सिविल लाइंस जोन में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही एक बार फिर लाल कोठी सब्जी मंडी से भी अतिक्रमण हटाकर, यहां गार्ड तैनात किए गए. वहीं मानसरोवर जोन में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हटाए जा रहे अतिक्रमण के दौरान अतिक्रमियों की ओर से निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट और पथराव करने के मामले में पुलिस जांच की जा रही है.

नगर निगम की कार्रवाई, Municipal action
अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई

By

Published : Jan 22, 2020, 9:07 PM IST

जयपुर. शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण का दौर चल रहा है. इस बीच निगम की स्वच्छता और विजिलेंस टीम अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई में भी जुटी हुई है. इस क्रम में बुधवार को मानसरोवर जोन स्थिति देव नगर में जीरो सेट बैक पर बने अवैध निर्माण को हटाया गया.

अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई

वहीं केंद्रीय विद्यालय नंबर 5 के पास मानसरोवर प्लाजा में सरकारी जमीन से अवैध निर्माण हटाया गया. इसके अलावा सिविल लाइन जोन में लालकोठी सब्जी मंडी में एक बार फिर निगम ने कार्रवाई करते हुए सड़क पर मौजूद थड़ी ठेलों को हटाया। साथ ही यहां गार्ड तैनात किए गए. जिससे सड़क पर दोबारा अतिक्रमण ना हो. वहीं संबंधित जोन के सीएसआई और एसआई को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान करने को लेकर पाबंद किया गया है.

पढ़ेंः ट्रिपल तलाक ऐसा भीः कैमरे पर रिकॉर्ड कर पत्नी को बोला तलाक...तलाक...तलाक

इससे पहले मानसरोवर जोन में दुर्गापुरा में अतिक्रमण हटाने पहुंची स्वच्छता टीम के साथ मारपीट और पथराव का भी मामला सामने आए है. जिसे लेकर विजिलेंस टीम के प्रमुख राकेश यादव ने बताया कि मानसरोवर जोन में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी.

वहां दुर्गापुरा स्थित गोपी स्वीट्स के मालिक और कर्मचारियों की ओर से निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट और पथराव करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंचकर विजिलेंस टीम और संबंधित थाना पुलिस जांच कर रही है. जिसके बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः जयपुर में 28 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली'

बताया जा रहा है कि निगम की स्वच्छता टीम पर हुए हमले में 2 कर्मचारी घायल हुए हैं. ऐसे में अब जल्द एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी. वहीं अतिक्रमण के खिलाफ अब और सख्त होने की बात की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details