जयपुर.नगर निगम चुनाव का बिगुल बजने के बाद अब प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता भी चुनावी मैदान में पहुंचकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं. भाजपा के जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने हेरिटेज नगर निगम के वार्ड संख्या 14 में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया है. कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कुशासन का बीजेपी कार्यकर्ता सामना भी करेंगे और उसका पूरा प्रतिशोध लेकर भाजपा का बोर्ड बनेगा. उन्होंने आमजन से भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील की.
सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा का बनेगा बोर्ड जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने बताया कि हेरिटेज नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में पार्षद प्रत्याशी नंदकिशोर सैनी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि पार्षद प्रत्याशियों के टिकटों में प्रदेश नेतृत्व के साथ हमने अच्छे कार्यकर्ताओं का चयन किया है. कांग्रेस ने जिस प्रकार के एक आत्मा के दो टुकड़े करने का काम किया है, यह अच्छा नहीं किया. फिर भी कांग्रेस साल भर तक चुनाव टालती रही. आखिर में हाई कोर्ट का डंडा लगा. सुप्रीम कोर्ट की लताड़ लगी और यह नगर निगम के तुरंत सूरत में चुनाव हुए. हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनकी भावनाओं को देखते हुए कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के दोनों बोर्ड बनेंगे और भारतीय जनता पार्टी के जो कमल का फूल लेकर जो भी कार्यकर्ता चुनाव में आया है वह जीतकर जाएगा, जनता की सेवा करेंगे.
सांसद रामचरण बोहरा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 महीने में राजस्थान में सरकार का कुशासन रहा है. आए दिन लॉ एंड ऑर्डर की स्थितियां बिगड़ रही हैं. 4.35 लाख मुकदमें आज तक लॉ एंड ऑर्डर के तहत दर्ज हो गए हैं. महिलाओं की हत्या बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. करौली में एक मंदिर पुजारी को जलाकर हत्या कर दी गई. सरेआम जयपुर शहर के दो-दो बैंकों में डकैतिया हो जाती है. व्यापारी को गोली मारकर अपहरण कर लिया जाता हैं. इतना सब कुछ होने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार के जू तक नहीं रेंग रही है. कांग्रेस के कुशासन का भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सामना भी करेगा और उसका पूरा प्रतिशोध लेकर भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बनेगा.
यह भी पढ़ें-कोटा: बीजेपी ने बागियों पर की कार्रवाई, दो पूर्व पार्षद सहित 23 को किया पार्टी से निष्कासित
नगर निगम हेरिटेज वार्ड संख्या 14 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी नंदकिशोर सैनी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश और जज्बे के साथ काम कर रहे हैं. नगर निगम चुनाव भाजपा जीत कर रहेगी. डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की कॉलोनियों में कई समस्याएं सामने आ रही है. लाइट, नाली, सीवर और सड़क संबंधित समस्याएं ज्यादा सामने आई है. सभी समस्याओं को लेकर आमजन से वादा कर रहे हैं कि समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. जयपुर हेरिटेज नगर निगम वार्ड संख्या 14 को आदर्श वार्ड के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.