जयपुर. केंद्र सरकार में आज शाम मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा दिल्ली रवाना हो गए हैं. सांसद के यूं दिल्ली प्रस्थान को लेकर सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं.
सांसद होने के नाते रामचरण बोहरा का दिल्ली आना-जाना बना रहता है. लेकिन बुधवार दोपहर अचानक उनके दिल्ली जाने पर सियासी चर्चा इसलिए शुरू हुई क्योंकि मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी हो सकता है. जो सांसद मंत्री पद के दावेदार है उन्हें दिल्ली बुलाया जा रहा है. हालांकि अब तक राजस्थान से जो नाम सामने आए हैं उनमें रामचरण बोहरा का नाम नहीं है. लेकिन एकाएक उनके दिल्ली रवाना होने के बाद अब उनके नाम को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
गुरुवार को है अर्बन डेवलपमेंट कमेटी की बैठक, जिसमें शामिल होंगे बोहरा
बताया जा रहा है कि गुरुवार को लोकसभा की अर्बन डेवलपमेंट कमेटी की बैठक है. जिसमें सांसद रामचरण बोहरा भी शामिल होंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए ही रामचरण बोहरा बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि बैठक गुरुवार को है और कल सुबह भी दिल्ली के लिए फ्लाइट है. ऐसे में उनका एक दिन पहले दिल्ली पहुंचना चर्चा का विषय बन गया है.