राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले सांसद रामचरण बोहरा दिल्ली हुए रवाना.. यह है वजह

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से ठीक पहले जयपुर शहर भाजपा सांसद रामचरण बोहरा भी दिल्ली रवाना हो गए. बोहरा दोपहर 1:55 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. भाजपा सांसद के एकाएक दिल्ली के लिए रवाना होने से राजनीतिक गलियारों में कई प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार

By

Published : Jul 7, 2021, 2:57 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार में आज शाम मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा दिल्ली रवाना हो गए हैं. सांसद के यूं दिल्ली प्रस्थान को लेकर सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं.

सांसद होने के नाते रामचरण बोहरा का दिल्ली आना-जाना बना रहता है. लेकिन बुधवार दोपहर अचानक उनके दिल्ली जाने पर सियासी चर्चा इसलिए शुरू हुई क्योंकि मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी हो सकता है. जो सांसद मंत्री पद के दावेदार है उन्हें दिल्ली बुलाया जा रहा है. हालांकि अब तक राजस्थान से जो नाम सामने आए हैं उनमें रामचरण बोहरा का नाम नहीं है. लेकिन एकाएक उनके दिल्ली रवाना होने के बाद अब उनके नाम को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

गुरुवार को है अर्बन डेवलपमेंट कमेटी की बैठक, जिसमें शामिल होंगे बोहरा

बताया जा रहा है कि गुरुवार को लोकसभा की अर्बन डेवलपमेंट कमेटी की बैठक है. जिसमें सांसद रामचरण बोहरा भी शामिल होंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए ही रामचरण बोहरा बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि बैठक गुरुवार को है और कल सुबह भी दिल्ली के लिए फ्लाइट है. ऐसे में उनका एक दिन पहले दिल्ली पहुंचना चर्चा का विषय बन गया है.

पढ़ें- शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का इस्तीफा

राहुल कस्वां, दीया कुमारी के नाम की चर्चा

चर्चा है कि राजस्थान से राहुल कस्वां, दीया कुमारी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. साथ ही अर्जुन मेघवाल को प्रमोशन मिल सकता है.

महेश जोशी ने कहा था- जयपुर सांसद को मिले मंत्रिमंडल में जगह

हाल ही में मुख्य सचेतक और कांग्रेस से पूर्व सांसद महेश जोशी ने कहा कि जयपुर शहर से बीजेपी की सीट जीतने वाले सांसदों को कभी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है. उन्होंने जयपुर शहर के जनप्रतिनिधि को मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग कर सियासी विशेषज्ञों का ध्यान खींचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details