राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डूंगरपुर में ST अभ्यर्थियों का आंदोलन, छात्रों की मांगों को लेकर क्षेत्र के विधायकों का CM गहलोत के साथ सकारात्मक बैठक - MLA met CM Gehlot

डूंगरपुर में NH-8 पर उपद्रवियों का उत्पात जारी है. इसी बीच शुक्रवार को अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर क्षेत्र के विधायकों की सीएम गहलोत के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद विधायकों ने कहा कि मीटिंग सकारात्मक रही. उन्होंने बताया कि शनिवार को बेरोजगार अभ्यर्थियों की सीएम गहलोत के साथ वार्ता होगी.

MLA met CM Gehlot, Movement of ST candidates in Dungarpur
विधायकों का CM गहलोत के साथ सकारात्मक बैठक

By

Published : Sep 25, 2020, 10:49 PM IST

जयपुर. डूंगरपुर NH-8 पर चल रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी क्षेत्र से आने वाले विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के बाद आदिवासी क्षेत्र के विधायक ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही. सरकार अभ्यर्थियों को लाभ देने के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि शनिवार को बेरोजगार अभ्यर्थियों की सीएम गहलोत से वार्ता होगी. इस बीच जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

विधायकों का CM गहलोत के साथ सकारात्मक बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 1 घंटे से अधिक आदिवासी क्षेत्र से आने वाले विधायकों से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को स्पष्ट किया कि सरकार कानून सम्मत जो भी न्याय अभ्यर्थियों के साथ होगा वह करेगी. सरकार अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर सकारात्मक है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने के बाद आदिवासी क्षेत्र से आने वाले विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सकारात्मक रुख के साथ में बातचीत की है.

पढ़ें-डूंगरपुर में ST अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र, 10 किलोमीटर हाईवे को कब्जे में लिया, पहाड़ियों से कर रहे पत्थरबाजी

रोत ने कहा कि सरकार आदिवासी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के हित में सोचती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई है उसमें सीएम गहलोत ने आश्वस्त किया है कि इन अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर सरकार कानूनी स्तर पर साथ खड़ी होगी. रोत ने कहा कि 18 दिन से जो आंदोलन अभ्यर्थियों का चल रहा था, उस वक्त इनकी मांगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक सही तरीके से नहीं पहुंचाई गई थी.

राजकुमार रोत ने कहा कि इन अभ्यर्थियों की मांगों को सही तरीके से सरकार के समक्ष नहीं रखा गया, जिसकी वजह से यह आंदोलन उग्र हुआ. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुई वार्ता सकारात्मक रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी पहलुओं पर बात की है. शनिवार को एक बार फिर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री की वार्ता होगी.

सरकार चाहती है कि शांति बनी रहेः बामणिया

बैठक के बाद जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया ने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर सकारात्मक रूप रखती है. सरकार चाहती है कि शांति बनी रहे. इसको लेकर लगातार प्रशासन से भी वार्ता किया जा रहा है और उन्हें भी शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.

बामणिया ने कहा कि कानूनी स्तर पर जो भी मदद हो सकेगी उसको सरकार पूरा करेगी. जो मामला कानूनी तरीके में फंसा हुआ है उसे विधिक राय लेकर पूरा किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर अभ्यर्थियों के पक्ष मजबूती से कोर्ट में भी पहल की जाएगी. अर्जुन बामणिया ने आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियों से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें. डूंगरपुर से विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि यह पूरा मामला कोर्ट के प्रक्रियाधीन है. सरकार हर स्तर पर आदिवासी अभ्यर्थियों के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details