जयपुर. जयपुर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने, जरूरतमंदों की सहायता और जन जागरूकता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और मजबूती देने के लिए जिला प्रशासन को 20 दोपहिया वाहन निशुल्क भेंट किए हैं. कूकस की एक मोटरसाइकिल कंपनी की ओर से ये दोपहिया वाहन दिए गए हैं.
जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने खासकर परकोटे की संकरी गलियों में आपदा प्रबंधन, सूचनाओं के प्रसारण और जल्द राहत पहुंचाने के लिए इन दोपहिया वाहनों को बेहद उपयोगी बताया और इसके सहयोग के लिए कंपनी प्रबंधन का आभार जताया. कंपनी द्वारा यह वाहन जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सौंपे गए.
पढे़ं-स्पेशल रिपोर्टः आजादी के 70 साल बाद भी पेयजल को तरस रहे ढाणी चुनाराम के बाशिंदे
जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि कंपनी की ओर से 17 मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी जिला प्रशासन को कोरोना आपदा प्रबंधन में सहयोग के लिए दी गई है. इन वाहनों पर माइक आदि लगाकर कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय, कोरोना के लक्षण होने पर जांच करवाने, लॉक डाउन की पालना आदि के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा.
परकोटा और रामगंज क्षेत्र में संकरी गलियां होने के कारण कई जगह चौपहिया वाहनों का प्रवेश मुश्किल है. ऐसी जगह के लिए मोटरसाइकिल का उपयोग किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि इन वाहनों पर आपदा प्रबंधन से सीधे जुड़े सिविल डिफेंस के लोग औरर फील्ड में काम कर रहे अन्य लोग प्रचार-प्रसार के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य कार्य करेंगे. अब यह वाहन जिला कलेक्ट्रेट की पूल स्ट्रेंथ में शामिल हो गए हैं.