राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोटरसाइकिल कंपनी ने कलेक्टर को सौंपे 20 दोपहिया वाहन, आएंगे पुलिस के काम - jaipur news

जयपुर के कूकस में स्थित एक मोटरसाइकिल कंपनी ने प्रशासन को 20 दोपहिया वाहन सौंपे हैं. परकोटे की संकरी गलियों में पुलिस की पहुंच बढ़ाने के लिए ये वाहन उपयोगी साबित होंगे.

जयपुर न्यूज, jaipur news
परकोटे की संकरी गलियों में आपदा प्रबंधन को मिलेगी मजबूती

By

Published : Apr 23, 2020, 11:49 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:02 PM IST

जयपुर. जयपुर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने, जरूरतमंदों की सहायता और जन जागरूकता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और मजबूती देने के लिए जिला प्रशासन को 20 दोपहिया वाहन निशुल्क भेंट किए हैं. कूकस की एक मोटरसाइकिल कंपनी की ओर से ये दोपहिया वाहन दिए गए हैं.

जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने खासकर परकोटे की संकरी गलियों में आपदा प्रबंधन, सूचनाओं के प्रसारण और जल्द राहत पहुंचाने के लिए इन दोपहिया वाहनों को बेहद उपयोगी बताया और इसके सहयोग के लिए कंपनी प्रबंधन का आभार जताया. कंपनी द्वारा यह वाहन जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सौंपे गए.

पढे़ं-स्पेशल रिपोर्टः आजादी के 70 साल बाद भी पेयजल को तरस रहे ढाणी चुनाराम के बाशिंदे

जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि कंपनी की ओर से 17 मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी जिला प्रशासन को कोरोना आपदा प्रबंधन में सहयोग के लिए दी गई है. इन वाहनों पर माइक आदि लगाकर कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय, कोरोना के लक्षण होने पर जांच करवाने, लॉक डाउन की पालना आदि के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा.

परकोटा और रामगंज क्षेत्र में संकरी गलियां होने के कारण कई जगह चौपहिया वाहनों का प्रवेश मुश्किल है. ऐसी जगह के लिए मोटरसाइकिल का उपयोग किया जाएगा. जिला कलेक्टर ने बताया कि इन वाहनों पर आपदा प्रबंधन से सीधे जुड़े सिविल डिफेंस के लोग औरर फील्ड में काम कर रहे अन्य लोग प्रचार-प्रसार के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य कार्य करेंगे. अब यह वाहन जिला कलेक्ट्रेट की पूल स्ट्रेंथ में शामिल हो गए हैं.

ये पढ़ें:Exclusive: अब कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन को इलाज मुहैया करवाएगी OPD वैन

कंपनी के कूकस प्लांट के जनरल मैनेजर जीपी राजू ने बताया कि कंपनी कोविड-19 से मुकाबले के लिए जिला प्रशासन के साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि कपंनी द्वारा जिला प्रशासन को 30 हजार मास्क और करीब 500 लीटर सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही आमेर क्षेत्र में करीब 1 माह से प्रतिदिन 2 हजार जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है.

वाहन जिला प्रशासन को सुपुर्दगी के समय जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारती दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस उत्साह चौधरी व शिल्पा सिंह, एडीएम प्रथम इकबाल खान, एडीएम नॉर्थ बीरबल सिंह, एडीएम दक्षिण शंकर लाल सैनी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपांशु सांगवान कंपनी के सीनियर मैनेजर देबू चक्रवर्ती, मैनेजर वीरेंद्र शक्तावत, मैनेजर सेल्स मनोज टाक सिक्योरिटी इंचार्ज दलबीर सिंह मौजूद थे.

ये पढ़ें:कोटा में फंसे 20 हजार बच्चे देख रहे घर वापसी की राह...बोले- UP और MP के छात्र गए, हमारी भी सुध ले लो

जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की इस विकट परिस्थिति में भामाशाहों की ओर से अलग-अलग तरह से मदद की जा रही है. भामाशाह मास्क, सैनिटाइजर सूखा राशन, भोजन सामग्री आदि देकर मदद कर रहा है. एक मोटरसाइकिल कंपनी ने भी 20 मोटरसाइकिल जिला प्रशासन को दी है और जो भी लोग मदद कर रहे हैं. उनकी स्टॉक में एंट्री कर कर अलग-अलग कामों में उसका उपयोग किया जा रहा है.

Last Updated : May 25, 2020, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details