जयपुर. जिले के सांगानेर थाना इलाके में मई माह में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के प्रकरण को लेकर अब 2 माह बाद मृतक की मां ने युवक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस इस पूरे प्रकरण को आत्महत्या मान कर चल रही थी लेकिन अब हत्या का मामला दर्ज कर नए सिरे से इसकी जांच कर रही है.
सांगानेर थानाधिकारी हरि सिंह ने बताया कि सांगानेर निवासी रूपा देवी ने अपनी बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया है. रुपा देवी की बहू सुनीता मूल रुप से दिल्ली की रहने वाली है और कुछ साल पहले ही उसकी अशोक से शादी हुई थी. सुनीता कुछ समय से किसी व्यक्ति के साथ संपर्क में थी और घर में घंटों कमरे में बंद होकर मोबाइल पर बातें करती थीं. इसे लेकर जब अशोक उसे समझाता तो वह झगड़ा करने लगती.
पढ़ें.Jodhpur Murder Case : प्रेमिका ने प्रेमी को पाने के लिए दो जिंदगियों को खत्म करने की रच डाली खौफनाक साजिश...
2 महीने पहले दी थी अंजाम भुगतने की धमकी
2 महीने पहले 2 मई को अशोक और सुनीता के बीच तीसरे आदमी को लेकर जमकर झगड़ा हुआ. इस दौरान सुनीता ने अशोक को अंजाम भुगतने की धमकी दी. उसी दिन शाम को बड़े बेटे ने मां को फोन कर बताया कि अशोक की लाश घर में पड़ी है. परिवार के लोग पहुंचे तो पता चला कि बहू सुनीता घर में नहीं है और फोन भी बंद है. बाद में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने सुसाइड मानकर फाइल बंद कर दी. घर वालों ने अंतिम संस्कार किया लेकिन उसमें भी बहू सुनीता शामिल नहीं हुई. मां ने बताया कि बेटे के बारहवें के दिन सुनीता दिल्ली से लौटी और कुछ जरूरी सामान घर से लेकर चली गई.
मां रूपा देवी ने पुलिस को बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग और कई अन्य सबूत हैं जो बहू के खिलाफ हैं. पुलिस ने उन सबूतों के आधार पर हत्या का केस बहू सुनीता और उसके प्रेमी के खिलाफ दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.