राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा की डेट का दो साल से इंतजार, 1 लाख पदों के लिए दो करोड़ से ज्यादा आवेदन - रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा का आवेदन

रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी भर्ती (RRB Group D Exam 2021) परीक्षा के लिए करीब दो करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है. रेलवे ग्रुप डी के करीब 1.03 लाख पदों पर भर्ती की जानी है. संभावना जताई जा रही है कि सितंबर 2021 में यह परीक्षा हो सकती है.

Railway Recruitment Board, Jaipur News
रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा का आवेदन

By

Published : Aug 26, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 5:16 PM IST

जयपुर. रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (Railway Group D recruitment exam) के लिए करीब दो करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है. रेलवे ग्रुप डी के करीब 1.03 लाख पदों पर भर्ती की जानी है. पहले यह परीक्षा अक्टूबर 2019 में होनी थी लेकिन कोरोना संकट के चलते इसे टाल दिया गया है. अब संभावना जताई जा रही है कि सितंबर 2021 में यह परीक्षा हो सकती है.

रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए अभी तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किए गए हैं. इस भर्ती परीक्षा में आवेदकों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में परीक्षा कई चरणों में आयोजित हो सकती है. बताया जा रहा है कि यह भर्ती परीक्षा सितंबर 2021 में आयोजित हो सकती है. इसके लिए प्रवेश पत्र अगस्त के आखिरी में जारी हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में दो साल से रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे करीब दो करोड़ बेरोजगार परेशान हो रहे हैं. इन अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द करवाने और प्रवेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम भी छेड़ रखी है.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है: मंत्री रघु शर्मा

जानकारों का कहना है कि अगस्त के अंत तक इस भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी किए जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा.

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों के लिए मार्च 2019 में विज्ञप्ति जारी की थी. यह परीक्षा अक्टूबर 2019 में होनी थी लेकिन कोरोना संकट के चलते उस समय यह परीक्षा नहीं हो पाई. इसके बाद दो साल तक इस परीक्षा की तिथि का निर्धारण नहीं हो पाया है. ऐसे में अब बेरोजगार अभ्यर्थी जल्द इस परीक्षा का कार्यक्रम जारी करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 26, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details