जयपुर. जगतपुरा और खो नागोरियान क्षेत्र की 4 लाख से ज्यादा की आबादी 20 साल से बीसलपुर सिस्टम से पेयजल मिलने की आस लगाए बैठी है. अब 26 जनवरी को दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का बीसलपुर सिस्टम से पानी मिलने की यह आस पूरी हो जाएगी. जलदाय विभाग जगतपुरा क्षेत्र के जोन-2 और खो नागोरियान क्षेत्र के जोन-1 ए की 35 से ज्यादा काॅलोनियों को बीसलपुर सिस्टम से जोड़ने जा रहा है.
खो नागोरियान में प्रोजेक्ट के मुताबिक बीसलपुर सिस्टम से अनकनेक्टेड काॅलोनियों को नई टंकी बना कर बीसलपुर सिस्टम से पानी देने की योजना थी, लेकिन लोगों की पेयजल की परेशानी को देखते पुरानी टंकी से ही बीसलपुर का पानी दिया जाना तय किया है. जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार पूरे जगतपुरा क्षेत्र और खो नागोरियान क्षेत्र को बीसलपुर से जोड़ने के लिए दोनों ही क्षेत्रों को कई जोन में बांटा गया है.