राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पेशल: अभियोजन स्वीकृति के इंतजार में पेंडिंग हैं 250 से अधिक मामले - ACB not able to present challan in court

प्रदेश में फैले भ्रष्ट्राचार को रोकने के लिए राजस्थान में ACB लगातार भ्रस्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई कर रही है. लेकिन भ्रष्ट अफसरों की जांच पूरी होने पर विभाग की ओर से दी जाने वाली अभियोजन स्वीकृति समय पर नहीं मिलती है. जिसके चलते जांच एजेंसी कोर्ट में आरोपी के खिलाफ चालान पेश नहीं कर पाती है. प्रदेश में ऐसे करीब 250 से अधिक मामले सिर्फ इसी लिए पेंडिग चल रहे है. देखें ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.

ACB को नहीं मिल रही अभियोजन स्वीकृति, ACB is not getting prosecution approval
अभियोजन स्वीकृति का इंतजार

By

Published : Dec 31, 2019, 10:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए राजस्थान ACB लगातार भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई कर रही है. चाहे वो प्रशासनिक स्तर का बड़ा अफसर हो या न्याय की कुर्सी पर बैठा कोई न्यायाधीश. गत वर्षों में ऐसे कई बड़े मामले रहे जिनमें ACB ने भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

अभियोजन स्वीकृति के इंतजार में पेंडिंग हैं 250 से अधिक मामले

लेकिन अफसोस है कि ऐसे भ्रष्ट अफसरों की जांच पूरी होने पर विभाग की ओर से दी जाने वाले अभियोजन स्वीकृति समय पर नहीं दी जाती है. जिसके चलते जांच एजेंसी कोर्ट में चालान पेश नहीं कर पाती है. प्रदेश में ऐसे करीब 250 से अधिक मामले सिर्फ इसी लिए पेंडिग चल रहे है, जिनमें संबंधित विभाग से चार्ज शीट पेश करने के लिए अनुमति नहीं दी गई.

पढ़ें- 70 अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा, आज जारी होगी वरिष्ठता सूची

आय से अधिक संपत्ति का मामला हो या फिर काम के बदले मांगी जाने वाली रिश्वत का. इन सभी मामलों पर कारवाई के लिए देश के हर राज्य में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का गठन किया गया है. ये विभाग भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करता है. राजस्थान की ACB ने भी पिछले कुछ सालों में कई बड़े अफसरों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. भ्रष्ट्राचारियों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचाया.

लेकिन ACB का मनोबल उस वक्त टूट जाता है जब उन्हें न्यायालय में चालान पेश करने के लिए संबंधित विभाग से अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलती. ऐसे में भ्रष्ट कमर्चारी और अधिकारी ना केवल जेल से रिहा हो जाते है. बल्कि, जिस कुर्सी पर बैठ कर वो करप्शन का ताना बाना बुनते हैं वहीं, फिर लौट कर नौकरी ज्वाइन कर लेते हैं.

पढ़ें- गहलोत सरकार में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 8 RAS अफसरों के हुए तबादले

दरअसल, किसी भी भ्रष्ट कमर्चारी और अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद ACB को न्यायालय में चालान पेश करना होता है. लेकिन ACB चालान पेश नहीं कर पा रही हैं. क्योंकि P.C. Act की धारा 19 के तहत सरकार से न्यायालय में चालान पेश करने के लिए लिखित में अनुमति लेनी पड़ती है. लेकिन विभाग की ओर से अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने पर न्यायालय में चालान पेश नहीं हो पाता है और भ्रष्टाचारी बच जाता है.

अभियोजन स्वीकृति के इस काम में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों में एक जैसा हाल रहा है. 90 फीसदी मामले भाजपा सरकार के समय के है और अब एक साल से कांग्रेस की सरकार है. लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में अभियोजन स्वीकृति ना ही बीजेपी सरकार में मिली और ना ही अब कांग्रेस सरकार में.

ABOUT THE AUTHOR

...view details