जयपुर.राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलता है. इसके साथ ही प्रदेश में अब मानसून की दस्तक भी होने वाली है. रविवार रात को भी राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई. वहीं बारिश होने के वजह से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
बारिश के बाद तामपान में गिरावट बता दें कि, सर्वाधिक 54 मिलीमीटर बारिश कोटा में दर्ज की गई. वहीं सीकर में 14.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और चूरू में भी 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बारिश के कारण सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में औसतन 1 से 2 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है. चूरु जिले में सर्वाधिक गिरावट 2.8 डिग्री तक दर्ज की गई. वहीं रविवार को श्रीगंगानगर जिले का तापमान सबसे अधिक था. लेकिन सोमवार को श्रीगंगानगर का तापमान गिरकर 41 डिग्री पर आ गया है.
वहीं राजधानी जयपुर का तापमान सोमवार को गिरकर 40 डिग्री के नीचे आ गया. जयपुर का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को जयपुर के तापमान में 2.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जोधपुर के फलौदी में 43 डिग्री दर्ज किया गया है. जिससे फलौदी प्रदेश का सबसे गर्म शहर भी रहा.
ये पढ़ें:मंगलवार को होगा 'डेयर डेविल शो', खतरों के खिलाड़ी के रूप में स्टंट करेंगे पुलिसकर्मी
मानसून को लेकर मौसम विभाग का मानना है कि, राजस्थान में मानसून 24 जून को एंट्री कर सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है, कि मानसून की एंट्री के साथ ही 5 झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर और डूंगरपुर में भारी बारिश हो सकती है. इस बीच प्री मानसून को लेकर विभाग का कहना है, कि सोमवार रात भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की जा सकती है. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि, मानसून 25 से 26 जून तक राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 107 प्रतिशत ज्यादा बारिश होने का अनुमान भी जताया है.