राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बदमाशों के सामने पुलिस पस्त, गिरफ्तारी के 4 दिन बाद भी चोरी के 10 लाख रुपए का नहीं चल सका पता

जयपुर की मुहाना मंडी में बीते दिनों हुई एक व्यापारी के साथ 10 लाख की चोरी की वारदात के मामले में पुलिस सवाई माधोपुर से 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. वारदात में शामिल चारों बदमाशों की गिरफ्तारी के चार दिन बीत जाने के बाद भी मुहाना पुलिस चोरी का एक रुपया भी बरामद नहीं कर सकी है.

theft in jaipur,  jaipur theft news
गिरफ्तारी के चार दिन बाद भी चोरी के पैसों का नहीं चल सका पता

By

Published : Jun 6, 2020, 8:22 PM IST

जयपुर.राजधानी के मुहाना थाना क्षेत्र में मुहाना मंडी से एक व्यापारी का 10 लाख रुपए से भरा बैग चुराने की घटना में शामिल गैंग के चार शातिर बदमाशों को 2 जून को सवाई माधोपुर से दबोचा था. अपराधियों के पकड़े जाने के चार दिन बाद पुलिस अब तक बदमाशों से चुराई गई राशि का 1 रुपया तक बरामद नहीं कर सकी है.

गिरफ्तारी के चार दिन बाद भी चोरी के पैसों का नहीं चल सका पता

मुहाना मंडी में गैंग के शातिर बदमाशों ने जब इस बारदात को अंजाम दिया था उसके बाद ही मुहाना थाना पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम से मदद मांगी थी. जिसके बाद कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने ही वारदात में शामिल बदमाशों को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया था.एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बाताया कि लाखों रुपए से भरा बैग चुराने वाली गैंग के बदमाश काफी शातिर हैं और कई दिनों तक रैकी करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया था.

पढ़ें-राजस्थान में 30 जून तक नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, CM गहलोत की धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक

बदमाश सवाई माधोपुर से एक कार में सवार होकर मुहाना मंडी पहुंचे और गैंग का एक सदस्य व्यापारी के ऑफिस के अंदर घुसा और महज कुछ ही सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर अपने साथियों के साथ कार में बैठ कर फरार हो गए. बदमाशों का सुराग लगने के बाद कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले चारों बदमाशों को सवाई माधोपुर से दबोच कर मुहाना थाना पुलिस को सौंप दिया. 2 जून से बदमाश मुहाना थाना पुलिस की कस्टडी में हैं लेकिन अब तक पुलिस बदमाशों से चुराई गई 10 लाख रुपए की राशि में से 1 रुपया भी बरामद नहीं कर सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details