राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लखीमपुर हिंसा: प्रियंका गांधी के साथ जो दुर्व्यवहार किया उसकी कीमत भाजपा को चुकानी पड़ेगी: डोटासरा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा मामले में राजनीति गरमा गई है. एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं को हिरासत में लेने पर गोविंड सिंह डोटासरा ने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है, उसकी कीमत मोदी सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री को चुकानी पड़ेगी.

Priyanka Gandhi, Govind Singh Dotasra
डोटासरा

By

Published : Oct 4, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 1:49 PM IST

जयपुर.जवाहर कला केंद्र में महात्मा गांधी के जीवन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ आए पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने लखीमपुर में किसानों के साथ हुई हिंसा की निंदा की. साथ ही कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है, उसकी कीमत मोदी सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री को चुकानी पड़ेगी.

पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने पर CM गहलोत ने साधा निशाना, कहा- भाजपा का अमानवीय चेहरा आया सामने

डोटासरा ने किसानों पर लखीमपुर में हुई हिंसा को लेकर कहा कि भाजपा का यह तमाशा 7 साल से चल रहा है. किसानों पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं और किसान की एक आवाज नहीं सुनी जा रही है. केंद्र सरकार जो तीन काले कानून लेकर आई है उनके खिलाफ पिछले 10 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है.

भाजपा को कीमत चुकानी पड़ेगी

यूपी में धक्के देकर दुर्व्यवहार

किसान हिंसा के मामले में केंद्र के मंत्रियों के खिलाफ आरोप लगे हैं तो यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण हैं. हमारे देश की शहीद की बेटी और भारत रत्न प्राप्त प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बेटी जब किसानों की सुध लेने जाती है तो उनके साथ यूपी में धक्के देकर दुर्व्यवहार किया जाता है. किडनैपिंग जैसे आरोप भी लग रहे हैं. कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के साथ किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करती है.

यूपी पुलिस पर भी साधा निशाना

उन्होंने कहा कि गांधी परिवार न कभी डरा है, न कभी रुका है और न कभी झुका है. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जिस तरह से आम व्यक्ति की पीड़ा उठाने के लिए हमेशा अपने काम करते रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे. यूपी की पुलिस किसी भी तरह के अत्याचार से उनको रोक नहीं सकती. यूपी में मोदी सरकार और उनके मुख्यमंत्री ने जो प्रियंका गांधी के साथ व्यवहार किया है उसकी बड़ी कीमत उनको चुकानी पड़ेगी.

पढ़ें- Lakhimpur Kheri Violence: राजस्थान के नेताओं ने भी बीजेपी को लिया आड़े हाथ, जानिए पूरी कहानी

भाजपा वोट की राजनीति करती है

डोटासरा ने कहा कि वक्त बता देगा की पीएम मोदी, अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री के साथ एक व्यक्ति भी नहीं रहेगा. लोग इनकी असलियत जान चुके हैं कि ये लोग वोट लेकर राजनीति करना जानते हैं. ये लोग किसी की समस्या का समाधान करना नहीं जानते. प्रदेश का कांग्रेस का कार्यकर्ता इस घटना से आहत है और लखीमपुर में जिन किसानों की मौत हुई है उनको कांग्रेस श्रद्धांजलि अर्पित करती है. प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे. डोटासरा ने कहा कि जिस तरह से प्रियंका गांधी को रोका गया उसी तरह से प्रदेश सरकार ने किसानों को बचाने के लिए जो तीन कानून बनाए थे उन्हें भी रोका हुआ है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details